Home » उत्तराखंड » यस टू क्लीन गंगा अभियान का हिस्सा बनने पर यस बैंक को है गर्व

यस टू क्लीन गंगा अभियान का हिस्सा बनने पर यस बैंक को है गर्व

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:19 Jun 2018 4:52 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। यस बैंक और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी माननीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, की उपस्थिति में `से यस टू क्लीन गंगा' अभियान की शुरुआत की और सरकार के गंगा की पारिस्थितिकी को पुनर्जीवित करने के मिशन का समर्थन करने वाले चार्टर का अनवारण भी किया। यस बैंक द्वारा गंगा बेसिन में अपने 1700 से भी अधिक एटीएम और बैंक शाख़ाओं की सहायता से इस मिशन को फ्रोत्साहन दिया जायेगा।

नितिन गडकरी, माननीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी एवं जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, ने चार्टर का अनावरण श्री धर्मेंद्र फ्रधान, मानीय केंद्रीय मंत्री, पेट्रोलियम और फ्रकृति गैस, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय; डॉ. सत्यपाल सिंह, राज्य मंत्री, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अर्जुन राम मेघवाल, राज्य मंत्री, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण, संसदीय कार्यमंत्रालय की उपस्थिति में किया। डॉ सत्यपाल सिंह, धर्मेंद्र फ्रधान, राजीव रंजन मिश्रा और यस बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में नितिन गडकरी यस बैंक-एनएमसीजी 'से यस टू क्लीन गंगा' अभियान की शुरुआत करते हुए। इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, राणा कपूर, एमडी एण्ड सीईओ, यस बैंक ने कहा, गंगा, जो कि करोड़ों भारतीयों की जीवनदायिनी है, उसके पारिस्थिति की में पानी के बढ़ते दबाव, ऊर्जा की बढ़ती हुई माँग से होने वाले पारिस्थितिक असंतुलन से पर्यावरण को बहुत ख़तरा पैदा होगा और गहरे आर्थिक जोख़िम भी पैदा होंगे।

यस बैंक, ने पर्यावरण संतुलन को लेकर अपना ध्यान केंद्रित किया है, साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान के साथ नज़दीकी से काम करते हुए सामुदायिक सहभागिता के लिये लोगों को अपनी शाख़ाओं और एटीएम के माध्यम से स्वच्छ गंगा मिशन की पूर्ति के लिए बढ़ावा देने का ज़बर्दस्त काम भी यस बैंक कर रहा है। राजीव रंजन मिश्रा, डीजी, एनएमसीजी ने कहा, 'नमामि गंगे जैसे अखिल भारतीय अभियानों की आवश्यकता है सभी लोग इनसे जुड़ें और गंगा की स्वच्छता के लिए अपना योगदान दें। इस अभियान के लिए यस बैंक की फ्रतिबद्धता लोगों इस अभ्यान से मज़बूती से जोड़ने का काम करेगी, जो कि इस अभियान का एक अनिवार्य भाग है। मैं आशा करता हूँ कि अन्य संग"न/संस्थायें भी यस बैंक के उदाहरण को देखकर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में इसी तरह भागीदारी करके स्वच्छ गंगा अभियान को आगे ले जाने में मदद करेंगे।

Share it
Top