Home » उत्तराखंड » राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने पर सरकार का आभार जताया

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने पर सरकार का आभार जताया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 Aug 2018 4:45 PM GMT
Share Post

देहरादून, (वीअ)। भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 123वां संशोधन राज्यसभा में पारित कर उसे संवैधानिक दर्जा देने पर उत्तराखण्ड पदेश कार्यालय में ओ0बी0सी0 मोर्चा के पदेश अध्यक्ष श्यामवीर सिंह सैनी द्वारा स्वागत एवं धन्यवाद कार्पाम का आयोजन किया गया। कार्पाम में पदेश के संग"न महामंत्री संजय कुमार का धन्यवाद एवं आभार पस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्पाम को संबोधित करते हुये संजय ने देश के यशस्वी पधानमंत्री मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह एवं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर आज देश की 60पतिशत आबादी के साथ न्याय किया गया है, इसे सत्य की विजय बताते हुये कहा कि ओ0बी0सी0 समाज भाजपा का स्वाभाविक वोटर है इसलिये सारी विपक्षी पार्टियाँ समाज का विरोध करती रही हैं, जिसके कारण समाज के लोगों को इसका संवैधानिक लाभ नहीं मिल सका था। आयोग तो थे लेकिन अधिकार नहीं। संजय कुमार ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के करिश्माई नेतृत्व है कि जहाँ जहाँ उनके कदम पड़े वहाँ वहाँ हम विजय पाप्त करते गये, अब वे राज्यसभा पहुँचे तो राज्यसभा में भी अब हमारी जीत का सिलसिला शुरू हो गया है और अब यह विजयरथ निरन्तर चलता रहेगा। भाजपा की सरकार और संग"न की इच्छा शक्ति के कारण पिछड़ा वर्ग आयोग को और आयोगों के बराबर अब दर्जा पाप्त हो गया है और उसे भी देश के अन्य आयोगों की भांति अपने समाज को न्याय दिलाने के संवैधानिक अधिकार पाप्त हो गये हैं। इस कार्य को देश स्वर्ण अक्षरों में याद रखेगा, आज खुशी है कि हम सब इन स्वर्णिम पलों के गवाह बने हैं। पदेश एवं देश के ओ0बी0सी0 समाज को मेरी और संग"न की ओर से हार्दिक शुभकामनायें।

इस अवसर पर मौजूद पदेश उपाध्यक्ष व मोर्चा के पदेश पभारी ज्योति पसाद गैरोला ने कहा कि अब समाज को केन्द की सरकारी सूची में स्थान पाप्त होगा और समानता के स्थान के साथ न्याय, रोजगार के व्यापक अवसर खुलेगें और समाज में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। ओ0बी0सी0 मोर्चा के पदेश अध्यक्ष श्यामवीर सैनी ने कहा कि ओ0बी0सी0 समाज आज अपनी खुशी को पदेश के वरिष्" नेताओं के साथ बांटने आज पदेश कार्यालय पर उपस्थित हुये जबकि यह जश्न मोर्चा पदेश के हर जिले में मना रहा है और इसे हर मण्डल और बूथ तक लेकर जायेगा। देश का ओ0बी0सी0 समाज 2019 में यह त्रिुण विजय के रूप में 300 से अधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी को देकर उतारने का कार्य करेगा। देश में आज एक खुशी का वातावरण है और समाज यह जान चुका है कि उसका असली हितैषी कौन है। कार्पाम में महिला मोर्चा पदेश अध्यक्ष नीलम सहगल, पदेश कार्यालय पभारी पुष्कर सिंह काला, पदेश पवक्ता वीरेन्द बिष्ट, मीडिया सह पभारी शादाब शम्स व संजीव वर्मा, मोर्चा के वरिष्" नेता व पूर्व ब्लॉक पमुख खेम सिंह पाल, पदेश मंत्री रामपाल सिंह रा"ाwर, सतेन्द पंवार, राकेश काम्बोज, सुभाष कश्यप, मनोज सैनी, सूर्यकान्त आदि नेतागण उपस्थित रहे।

Share it
Top