Home » उत्तराखंड » आपातकालीन सेवा 108 के फील्ड कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

आपातकालीन सेवा 108 के फील्ड कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Oct 2017 3:54 PM GMT
Share Post

आजखबर

देहरादून,। उत्तराखंड राज्य में चल रही आपातकालीन सेवा 108 के फील्ड कर्मचारियों को विगत दो माह से वेतन न मिलने के कारण इन कर्मियों के परिवार वाले मायूस हैं। उल्लेखनीय है कि 108 कर्मी दिन रात 24 घंटे जनपद के दूरस्थ इलाको के लोगो को समय पर अस्पताल में उचित उपचार देते हुए पहुंचा ने का काम करते है परंतु 108 चलाने वाली भ्रस्ट कंपनी जीवीके विगत नौ वर्षो से इन कर्मियो का शोषण करती आ रही है।
विगत 5 महीने से ये कर्मियो के वेतन के लिए बजट का रोना रो रही थी परंतु विगत माह सरकार द्वारा 6 करोड़ का बजट दिया गया परंतु कम्पनी द्वारा कर्मियो को 3 माह का वेतन देकर इतिश्री कर दी गयी जबकि वर्तमान में इन कर्मियो का 2 माह का वेतन बकाया हो गया है।
यही नहीं गत वर्ष नवम्बर माह से इनके बिलो का भी भुगतान नहीं हुआ है और मार्च माह के बाद इनका ई पी एफ व ईएसआईसी काटा तो जा रहा है पर वह जमा नहीं किया जा रहा और अफ्रैल माह से सालाना वेतन वृद्धि का एरिअर भी नहीं दिया गया है। नौजवान दिन रात मेहनत करके भी शोषित हो रहे हो जबकि अन्य सरकारी कर्मचारी बात बात पर हड़तालों की चेतावनी देकर अपनी मांगे मनवाते हो परंतु ये कर्मी जनता को असुविधा न हो सिर्फ इसलिए चुपचाप काली दीवाली मानाने को मजबूर है।

Share it
Top