Home » उत्तराखंड » 'तकनीकी विकास और कानून के बदलते आयाम' पर राष्ट्रीय सम्मेलन 13 व 14 अप्रैल को

'तकनीकी विकास और कानून के बदलते आयाम' पर राष्ट्रीय सम्मेलन 13 व 14 अप्रैल को

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:12 April 2019 1:55 PM GMT
Share Post


मुख्य अतिथि के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एल0 नागेश्वर राव सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रमों की अध्यक्षता के रूप में मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायधीश न्यायमूर्ति इलाहाबाद सिद्धार्थ वर्मा मौजूद रहेंगे। इस सत्र के अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ0 अनिल जोशी, भारतीय हरित कार्यकर्ता और हिमालयन पर्यावरण अध्ययन और संरक्षण संगठन, देहरादून के एक गैर-सरकारी संगठन के संस्थापक उपस्थित रहेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर एंड की-नोट स्पीकर के रूप में प्रो0 आर.के. मुरली, फैकल्टी ऑफ लॉ, बी.एच.यू. वाराणसी उपस्थित रहेंगे। अन्य सम्मानित अतिथियों के रूप में स्कूल फॉर लीगल स्टडीज, बीबीएयू केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से प्रो0 प्रीति सक्सेना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कटक ओडिशा के डॉ0 योगेश पी0 सिंह, शामिल होंगे।


देहरादून, वीर अर्जुन संवाददाता। आईसीएफएआई विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा 13 व 14 अप्रैल को 'तकनीकी विकास और कानून के बदलते आयाम विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन कानून के क्षेत्र में हो रहे तकनीकी प्रगति के बारे में बात करने के लिए किया गया। चाहे वह जांच के तरीकों में तकनीकी विकास हो या तकनीकी और रिकॉर्ड रखने के काम के क्षेत्र में, प्रौद्योगिकी का हमारे डायनेमिक विकास प्रणाली पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सम्मेलन के एजेंडे से संबंधित विषयों पर एक स्वस्थ बौद्धिक चर्चा करना है।

Share it
Top