Home » उत्तराखंड » केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की सभी तैयारियां पूर्ण, 9 मई को खुलेंगे कपाट

केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की सभी तैयारियां पूर्ण, 9 मई को खुलेंगे कपाट

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:8 May 2019 3:01 PM GMT
Share Post


रुद्रप्रयाग, वीर अर्जुन संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट गुरूवार को वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। कपाट खोलने को लेकर बद्री-केदार मंदिर एवं प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मंगलवार को भोले बाबा की उत्सव डोली ने गौरीकुंड में रात्रि विश्राम करने के बाद लगभग तीन बजे तक केदारनाथ पहुंची। अब छह माह तक यहीं पर सुबह व शाम की पूजा अर्चना संपन्न होगी। गत सोमवार को पंचगददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली केदारपुरी के लिए रवाना हुई थी। दो पड़ाव स्थलों में रात्रि विश्राम करने के बाद बुधवार को उत्सव डोल केदारपुरी पहुंच गई है। लगभग तीन बजे डोली के केदापुरी पहुंचने पर यहां उपस्थित भक्तों ने डोली का फूल मालाओं एवं अक्षतों से जोरदार स्वागत किया। 9 मई यानी आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। कपाट खुलने के बाद ग्रीष्मकाल के छह माह तक यहीं पर भगवान की नित्य पूजाएं संपन्न होंगी। इससे पूर्व गत मंगलवार को भगवान केदार बाबा की उत्सवा डोली ने फाटा से प्रस्थान अपने दूसरे पड़ाव स्थल गौरीकुंड में रात्रि विश्राम किया था। बुधवार को सुबह सुबह आठ बजे मुख्य पुजारी ने भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया। इस दौरान गौरी गांव एवं गौरीकुंड के स्थानीय भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बाबा केदार की डोली अपने अंतिम पड़ाव स्थल के लिए रवाना होते समय भक्तों के जयकारों से क्षेत्र का पूरा वातावरण शिवमय हो उठा। डोली की अगुवाई 10 जम्मू व कश्मीर रेजीमेंट की बैंड धुनों ने किया। डोली के साथ मुख्य पुजारी केदारनाथ केदार लिंग, केदारनाथ नगर पंचायत स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास पोस्ती, मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, डोली प्रभारी यद्धुवीर पुष्पवाण, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी समेत सैकड़ों भक्त बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Share it
Top