Home » उत्तराखंड » 10 हजार किशोरियों एवं महिलाओं को मिलेगा सैनिटरी नैपकिन एवं छाता

10 हजार किशोरियों एवं महिलाओं को मिलेगा सैनिटरी नैपकिन एवं छाता

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 May 2018 4:55 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। पदेष की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में 28 मई को वर्ल्ड मैन्सुरेषन-हाईजिन-डे के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्पाम के सम्बध में बै"क की। उन्होंने बताया कि 28 मई को वर्ल्ड मैन्सुरेषन हाईजिन-डे अवसर पर देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र में एक विषाल कार्पाम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्पाम में अधिक से अधिक किषोरियों एवं महिलाओं, विषेश कर गरीब महिलाओं को मैन्सुरेषन के दौरान साफ सफाई एवं सैनिटरी पैड को उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस कार्पाम में लगभग 10 हजार किषोरिया एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन एवं एक छाता का वितरण किया जायेगा। किषोरियो एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन ऑगनवाड़ी केन्दों में भी मिलेगा। कहा गया सैनिटरी नैपकिन, मैन्सुरेषन षर्म का विशय नहीं है,बल्कि जागरूकता का विशय है। यह कार्पाम महिला जागरूकता के क्षेत्र में ऐतिहासिक होगा। सैनिटरी नैपकिन कार्पाम स्वच्छता की दिषा में एक नवीन आयाम स्थापित करेगा। इस जागरूकता संदेष से महिलाऍ पांमण की समस्या से बच सकती हैं। यह कार्पाम महिलाओं में नये आत्मविष्वास का संचार करेगा। इस अवसर पर निदेषक आई0सी0डी0एस0 रणवीर सिंह चौहान, परियोजना निदेषक बाल समिति आरती बलोदी एवं डी0पी0ओ0 देहरादून संजीव कुमार सिंह मौजूद थे।

Share it
Top