Home » उत्तराखंड » 15 मिलियन महिलाएं इंटरनेट साथी कार्पाम से लाभान्वित

15 मिलियन महिलाएं इंटरनेट साथी कार्पाम से लाभान्वित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 May 2018 4:54 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। भारत के गांवों में डिजिटल लैंगिक अंतर को दूर करने और डिजिटल साक्षरता द्वारा महिलाओं को सषक्त बनाने के अपने मिषन में गूगल इंडिया एवं टाटा ट्रस्ट ने अपने इंटरनेट साथी कार्पाम के तहत 150,000 गांवों के साथ आधा काम पूर्ण होने की घोशणा की। इस कार्पाम ने भारत के गांवों में डिजिटल लैंगिक अंतर को दूर करने में योगदान दिया है (2015 में महिला पुरुश अनुपात 10 में से 1 से बढ़कर 2017 में 10 में से 3 होने तक) और 13 राज्यों में 15 मिलियन महिलाओं को लाभान्वित किया है। यह कार्पाम चार नए राज्यों - गोवा, कनार्टक, उत्तराखंड एवं तेलंगाना में विस्तृत हो गया है। इंटरनेट साथी कार्पाम इंटरनेट के उपयोग द्वारा महिलाओं को पषिक्षित करता है, जो अपने समुदाय एवं आस-पास के गांवों में अन्य महिलाओं को पषिक्षण देती हैं। इस कार्पाम ने अनेकों उत्साहित महिलाओं को पेरित किया है, जो इंटरनेट का उपयोग कर नए अवसर तलाष रही हैं। इनमें करांडी, पुणे से वंदना पोत्दार, जिन्होंने समुदाय के स्वामित्व का आलू चिप्स का व्यापार षुरु करने में मदद की; सांगली, महाराश्ट्र की षीतल, जिन्होंने इंटरनेट पर स्टडी मॉड्यूल तलाषकर अपने बेटे को साईंस ओलम्पियाड परीक्षाओं की तैयारी एवं उसमें सफलता में मदद की; पद्मावती, जिन्होंने इंटरनेट द्वारा विभिन्न मैनुफैक्चरिंग तकनीकें सीखीं और गुंटुर में लेमनग्रास ऑईल पोडक्षन यूनिट स्थापित की तथा हजारों अन्य महिलाएं षामिल हैं। इस कार्पाम में 10,500 से अधिक गांव षामिल होंगे तथा यह चार नए राज्यों - गोवा, कर्नाटक, उत्तराखंड और तेलंगाना में विस्तृत होगा और लगभग 1000 साथियों को पषिक्षित करेगा। इन महिलाओं की सफलता देखकर तेलंगाना के वल्लभीपुर से इंटरनेट साथी गंगा, ने कहा, ``मैं अपनी साथी महिलाओं को इंटरनेट सिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। इस अभियान के बारे में सपना चड्ढा, डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग, साउथईस्ट एषिया एवं इंडिया, गूगल ने कहा, ``यह अद्भुत यात्रा है तथा टाटा ट्रस्ट एवं गांवों की महिलाओं के साथ आधी यात्रा पूरी होने की उपलब्धि हमारे साथियों के विष्वास और पयास का पमाण है, जिन्होंने परिवर्तन की षुरुआत कर अपनी जिंदगी में सुधार के लिए यह कार्पाम अपनाया।

Share it
Top