Home » उत्तराखंड » मांगों को लेकर धरने पर बै"s बीएसएनएल अधिकारी व कर्मचारी

मांगों को लेकर धरने पर बै"s बीएसएनएल अधिकारी व कर्मचारी

👤 admin 4 | Updated on:20 Jun 2017 6:41 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून, । बीएसएनएल अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए पदर्शन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया और कहा कि शीघ्र ही उनकी मांगों का कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन एसोसिएशन की केन्दीय बै"क में लिये गये निर्णय के आधार पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य महापबंधक दूर संचार विभाग के कार्यालय पर इकट"ा हुए और वहां पर अपनी पांच सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए पदर्शन करते हुए धरना दिया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एक जनवरी से बीएसएनएल अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन रिवीजन शीघ्र किया जाये। वक्ताओं का कहना है कि एक जनवरी 17 से बीएसएनएल पेंशनर की पेंशन रिवीजन किया जाये और वास्तविक बेसिक वेतन पर पेंशन कन्ट्रीब्यूशन किया जाये और बीएसएनएल में डायरेक्ट भर्ती हुए कर्मचारियों के लिए तीस पतिशत सुपरन्यूएशन बेनीफिट दिये जाने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा आदि भी पदान की जाये। बीएसएनएल में ट्रेड यूनियन कार्यवाहियों को रोकने के लिए निकाले गये आदेश को तत्काल पभाव से बिना शर्त वापस लिया जाये। इस अवसर पर धरने व पदर्शन में एसएस रौथाण, केएस सून, जेपी को"ारी, किशोरी लाल चमोली, शादाब अली, कुलदीप सिंह, रामपाल, अमरनाथ दत्ता, गणेश जुगरान, हुकुम सिंह, पीतम चन्द, बृजनाथ, अरविन्द यादव, कुंदन सिंह, चार्ल्स शेरिंग सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Share it
Top