Home » उत्तराखंड » राशन कार्डों के सर्वे में कोटेदारों की मनमानी हावी

राशन कार्डों के सर्वे में कोटेदारों की मनमानी हावी

👤 admin 4 | Updated on:20 Jun 2017 6:43 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

ललितपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नवीन राशन कार्डों की सर्वे सत्यापन में कोटेदारों व उनके दलालों द्वारा घोर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुये नगर कांग्रेस कमेटी ने तहसील दिवस के माध्यम से जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि विगत माह से पूरे जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के कम में पात्र व अपात्रों की जांच को लेकर शासन की मंशानुरूप जिला पशासन के आदेश के कम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सर्वे सत्यापन कराया गया था, जिसमें 2 लाख 31 हजार 811 कार्ड धारक बनाये गये हैं। लेकिन मात्र सर्वे सत्यापन में 3100 अपात्र पाये गये हैं, जिसमें सर्वे सत्यापन पर पश्न चिह्न लग रहा है। डीएम को बताया कि सर्वे सत्यापन में कालाबाजारी एवं भ्रष्ट कोटेदारों की मनमानी कायम है। इसके लिए सर्वे सत्यापन के दौरान अधिकांश नगर क्षेत्रों में सर्वाधिक कोटेदारों व उनके दबंग दलालों की मिली भगत से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर दबाब बनाते हुये सर्वे सत्यापन शत-पतिशत करने नहीं दिया जा रहा है, अगर कहीं किया गया तो भ्रष्ट कोटेदार व उनके दलालों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को फर्जी फंसाने की धमकी देते हुये अभदता की जा रही है। भय व संकोच के कारण कार्यकत्रियां भी अपनी आवाज दबाये हुये हैं, जिससे कोटेदारों का भ्रष्टाचार और भी चरम पर है।

सर्वे सत्यापन में 3100 जो अपात्रों का चयन का चयन हो पाया है। वह रूँट के मुंह में जीरा समान है। दो लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों में तीन हजार मात्र इस बात का पमाण है कि हर हाल में कोटेदारों की मनमानी सर्वे सत्यापन पर हावी रही। उन्होंने सर्वे सत्यापन का फिर से विभागीय व अन्य सुरक्षा साधनों से सही लोगों की जांच कराये जाने एवं वास्तविक अपात्रों को अलग किये जाने व पात्रों को योजना का सही तरीके से लाभ दिलाये जाने की मांग उठायी गयी। इसके अलावा उन्होंने एनएफएसए के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किये जाने की भी मांग उठायी। कार्यवाही न होने की दशा में कांग्रेसियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देते समय नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, पेम, लक्ष्मी नारायण, मुकेश रजक, रामगोपाल, मयंक, मोन्टी शुक्ला, मुकेश कुशवाहा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Share it
Top