Home » उत्तराखंड » रायपुर बीडीसी की बैंक में जनपतिनिधियों ने उठाई कई जनसमस्याएं

रायपुर बीडीसी की बैंक में जनपतिनिधियों ने उठाई कई जनसमस्याएं

👤 admin 4 | Updated on:22 Jun 2017 6:57 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून, । विकासखण्ड रायपुर सभागार में ब्लाक पमुख बीना बहुगुणा की अध्यक्षता तथा क्षेत्रीय विधायक उमेष षर्मा काऊ के विषिश्ट अतिथि की उपस्थिति में क्षेत्रीय पंचायत समिति की बै"क आयोजित की गयी। बै"क में उपस्थित जनपतिनिधियों द्वारा विभागीय अधिकारियों से उनके विभागों से सम्बन्धित समस्याएं उ"ाई तथा उसके उचित निराकरण की मांग की गयी। बै"क में ब्लाक पमुख बीना बहुगुणा ने सभी विभागीय अधिकारियों को सदन में जनपतिनिधियों द्वारा उ"ाये गये विभिन्न बिन्दुओं पर समय से कार्य करते हुए सम्बन्धित जनपतिनिधि तथा अगली बै"क में सदन को अवगत कराने के निर्देष दिये। उन्हेने विभिन्न विभागों के अधीन चलने वाली नवीन जन कल्याणकारी योजनाओं से सदन को अवगत कराने तथा उस योजना का लाभ लेने के लिए अपनाई जाने वाली औपचारिकताओं से सदन को अवगत कराने के भी निर्देष दिये। बै"क में विद्युत विभाग से विद्युत पोल लगाने व उन्हे स्थानान्तरित करने, लो.नि.वि से सड़कों का निर्माण/डामरीकरण में गुणवत्ता के अनुपालन तथा बहुत से जगह सड़क के गड्डो को भरे जाने, समाज कल्याण विभाग से पेंषन पकरण, गरीब विवाहितों के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता का समुचित लाभ समाज कल्याण द्वारा न दिये जाने, षिक्षा विभाग से सम्बन्धित बहुत से पाथमिक विद्यालय के भवनों की जर्जर हालत, सुरक्षा दीवार तथा पेयजल व्यवस्था तथा ग्राम्य विकास विभाग में मनरेगा से सम्बन्धित अधिकतर षिकायतें सामने आई। बै"क में क्षेत्रीय विधायक उमेष षर्मा काऊ ने उपस्थित जनपतिनिधियों को ऐसी षिकायतें लिखित रूप से संकलित करने को कहा, जो सदन में उ"ाये जाने से वंचित रही तथा उन्होने सभी उपस्थित अधिकारियों को उन षिकायतों पर भी संज्ञान लेते हुए कार्य करने के निर्देष दिये। ग्राम पधान हरि पसाद भट्ट द्वारा ऐसी ग्राम पंचायतों को जिनका विलय नगर निगम में किया जाना पस्तावित है के विरोध में सदन में पस्ताव रखा जिस पर मा विधायक तथा सदन द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए पारित किया गया। मा विधायक ने इस सम्बन्ध में कहा कि वर्तमान व्यवस्था के तहत केन्द सरकार से पत्यक्ष रूप से धन ग्राम पंचायतों को पाप्त हो जाता है, जिससे विकास कार्यों में तेजी आती है जो नगर निगम में मिलने के पष्चात सम्भवतः विकास से वंचित रह सकता है। उन्होने उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया कि, राषन कार्ड तथा अन्य सभी पकार की योजनाओं में आधारकार्ड की अनिवार्यताओं को देखते हुए अपना आधार कार्ड राषन कार्ड, डिजिटलीकरण हेतु जिला पूर्ति कार्यालय/सम्बन्धित डीलर/ग्राम पंचायत सचिव के पास षीघ्रता से जमा करवाने तथा जिनके आधार कार्ड नही बने वे षीघ्रता से आधार कार्ड बनाते हुए सम्बन्धित कार्यालय में जमा करवाने को लेकर लोगों को संदेष दे। उन्हेने खण्ड विकास अधिकारी तथा डी.पी.ओ रायपुर को मनरेगा के अन्तर्गत किये गये सम्पूर्ण कार्यों तथा उसके अनुसार किये गये सम्पूर्ण भुगतानों का विवरण पाप्त करने के निर्देष दिये गये।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेष परमार, जिला पंचायतराज अधिकारी एम. जफर खान, खण्ड विकास अधिकारी भगवन्त झिंकवाण, भूमि व जल संरक्षण अधिकारी अभिलाषा भट्ट सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं जनपतिनिधि उपस्थित रहे।

Share it
Top