Home » उत्तराखंड » केदारनाथ में हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी ​यात्री सुरक्षित

केदारनाथ में हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी ​यात्री सुरक्षित

👤 Veer Arjun | Updated on:23 Sep 2019 10:40 AM GMT

केदारनाथ में हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी ​यात्री सुरक्षित

Share Post

रूद्रप्रयाग । उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करते हुए क्रैश हो गया। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हेलीकॉप्टर यूटीयर हेली कंपनी का है। हादसे में हेलीकॉप्टर को ​क्षति हुई है।

घटना सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे के आसपास की बताई जा रही। बताया गया कि हेलीकॉप्टर में पायलट और छह यात्री थे जो सुरक्षित हैं। टेक ऑफ करते समय हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया गया। जिससे हेलीकॉप्टर को ​क्षति हुई है। जिला आपदा प्रबंधन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में किसी के घायल व जनहानि की कोई सूचना है। हिस

उल्लेखनीय है बीते 21 अगस्त को उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश और बादल फटने की आपदा से प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो था। जिनमें पायलट, को-पायलट व एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी घटना के एक दिन बाद आराकोट से ​चिवा गांव राहत सामग्री ले जाने के दौरान हेलीकॉप्टर को नगवाड़ा में इमरजेंसी लैंडिंग दौरान क्रैश हो गया था। हादसे में पायलट एवं इंजीनियर घायल हो गये थे। हिस

Share it
Top