Home » उत्तराखंड » गढ़वाल मैराथन के चैंपियन बने केन्या के कसोगी स्टीफन

गढ़वाल मैराथन के चैंपियन बने केन्या के कसोगी स्टीफन

👤 manish kumar | Updated on:2 Oct 2019 4:49 AM GMT

गढ़वाल मैराथन के चैंपियन बने केन्या के कसोगी स्टीफन

Share Post

कोटद्वार, । पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में नशे के खिलाफ व्यापक जन जागरण और पीएम मोदी के फिट इंडिया अभियान के अन्तर्गत आयोजित 21 किलोमीटर गढ़वाल मैराथन में केन्या के धावक कसोगी स्टीफन ने बाजी मारी। जबकि बालक क्रॉस कंट्री में वीरेन्द्र सिंह ओपन हॉफ मैराथन महिला में अर्पिता सैनी मुजफ्फरनगर बालिका क्रॉस कंट्री में विनीता राजेन्द्र गुसाईं इंटर कॉलेज बरेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मैराथन के बाद विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व तहसील परिसर में स्थापित गढ़वाली की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

मंगलवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित मॉडल मोंटेशरी स्कूल से मैराथन दौड़ का शुभारंभ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत लैंसडाउन विधायक दलीप रावत पौड़ी विधायक मुकेश कोली व वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्थान सेवा समिति कोटद्वार के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन 21 किमी में वीरेन्द्र कुमार जौनपुर उत्तर प्रदेश ने दूसरा प्रीतम सिंह जिला चमोली ने तीसरा विपिन कुमार जिला चमोली ने चौथा सुमन सिंह गौचर चमोली ने पांचवा राजेश ने छठा विजय रूद्रप्रयाग ने सातवां धर्मेन्द्र सिंह अल्मोड़ा ने आठवां अभिषेक सोनी ने नौवां आरिफ अली भागपुर उत्तर प्रदेश ने दसवां स्थान प्राप्त किया।

बालिका क्रॉस कंट्री में विनीता राजेन्द्र गुसाईं इंटर कॉलेज बरेली अनीता श्री गुरूराम कन्या इंटर कॉलेज काशीपुर गौरी आशा बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल रोशनी राजकीय इंटर कॉलेज क्यार अनीता बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल कुनिका गुरू विजयनन्द उत्तर प्रदेश तानिया रावत गुरू नानक स्कूल सहरानुपर माधवी आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार ओपन हॉफ मैराथन महिला वर्ग में अर्पिता सैनी मुजफ्फर नगर रीतू अमरोहा उत्तर प्रदेश सोनिया अगस्तमुनि ज्योति सिंह बनारस उत्तर प्रदेश नेहा काशीपुर नेहा अधिकारी हल्द्वानी काजल शर्मा मुजफ्फर नगर मंजू रानी रामपुर अजंलि अगस्तमुनि आस्था अगस्तमुनि ने क्रमश पहला दूसरा तीसरा चौथा पांचवा छठा सातवां आठवां नौवां दसवां स्थान प्राप्त किया। बालक क्रॉस कंट्री में वीरेन्द्र सिंह ने पहला सुधीर रावत दूसरे शुभम कुमार तीसरे आकाश पटेल चौथे विशाल पांचवे सुशील सिंह सातवें प्रभुम महतो आठवें मंदीप कुमार नौवें प्रवीनध्रविरंजन ने दसवें स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।

'चौराहों पर अनियंत्रित रहा ट्रैफिक'

मॉडल मोटेंसरी स्कूल से बाईं ओर मैराथन का रूट बनाया गया था। सुबह दस बजे के लगभग जब धावकों का पहला जत्था झंडाचौक की ओर बढ़ रहा था । ठीक उसी समय पटेल मार्ग की ओर से रोडवेज की बस आ रही थी तो दूसरी तरफ से टेंपो व दो पहिया वाहन वाले गुजर रहे थे । पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे लेकिन कोई ट्रैफिक को नियंत्रित नहीं कर सका ।यही हाल देवी मंदिर तिराहे से मोटर नगर की तरफ धावकों का जत्था जा रहा था तो उसकी उल्टी दिशा से चार पहियाए ई.रिक्शा व टेंपो वाले गुजरते रहे ।

इस मौके पर मैराथन संयोजक राजगौरव नौटियालए एसएसपी दिलीप कुंवर जिलाअभिहित अधिकारी प्रमोद रावत वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सुनील रावत क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक विनोद पंत पार्षद सौरभ नौडियाल मनीष भट्ट कमल नेगी दीपक लखेड़ा भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित भारद्वाज गोविंद लड़ढा मोहन सिंह नेगी सूरज राणा राजेश रावत गौरव जोशी गौरव काला जितेंद्र बेबनी उपस्थित रहे। हिस/एजेंसी

Share it
Top