Home » उत्तराखंड » मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नकदी घटी, बचत बढ़ी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नकदी घटी, बचत बढ़ी

👤 manish kumar | Updated on:2 Oct 2019 5:03 AM GMT

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नकदी घटी, बचत बढ़ी

Share Post

चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पांच साल में नकदी घट गई है, जबकि बचत बढ़ी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कवरिंग उम्मीदवार के पास चार गुणा चल-अचल संपति है। मंगलवार को दाखिल किए नामांकन-पत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया।

वर्ष 2014 के चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास एक लाख रुपये नकदी थी, जो अब घट कर 15 हजार रुपये रह गई है। पांच साल पहले मुख्यमंत्री की बचत राशि 2 लाख 29 हजार 952 रुपये थे, जबकि वर्ष 2019 में यह राशि बढ़कर 93 लाख 85 हजार 985 रुपये पहुंच गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की वर्ष 2014 में चल-अचल संपत्ति 8 लाख 29 हजार 952 रुपये थी, जिसमें पांच लाख रुपये का लोन भी था। मगर इस बार मुख्यमंत्री के पास कोई लोन नहीं है।

वर्ष 2018-19 में आयकर रिर्टन के तौर पर 28 लाख 95 हजार 972 रुपये दिखाई है, जबकि वर्ष 2016-17 में यह 34 लाख 86 हजार 182 रुपये थी। यही नहीं वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री के नाम पैतृक गांव बनियानी में 20 कनाल जमीन थी, जिसकी कीमत 53 लाख रुपये थी। गांव में उनके नाम 150 यार्ड का मकान भी है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये दर्शायी गई थी। इस बार उनके नाम 20 कनाल जमीन घटकर 12 कनाल रह गई है, जिसकी कीमत करीब 33 लाख रुपये आंकी गई है।

हर महीने मुख्यमंत्री को मिलती है 2.88 लाख तनख्वाह

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सरकार से 2.88 लाख रुपये तनख्वाह है। इस तनख्वाह में सभी प्रकार के भत्ते एवं सुविधाएं शामिल हैं। वर्ष भर की तनख्वाह 34 लाख 56 हजार रुपये बनती है। यह सप्ताह की बात जाए तो तनख्वाह के हिसाब से मुख्यमंत्री को 66 हजार 461 रुपये मिलते हैं, जबकि प्रतिदिन 13 हजार 292 रुपये मुख्यमंत्री के खाते में जाते हैं। इसमें सभी भत्ते एवं सुविधाएं शामिल हैं।

कवरिंग उम्मीदवार की संपत्ति चार गुणा

करनाल विधानसभा क्षेत्र से बृज भूषण ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। बृजभूषण की चल-अचल संपति मुख्यमंत्री से चार गुणा है। दाखिल किए नामांकन पत्र में बृज भूषण की 3 करोड़ 22 लाख 6 हजार 120 रुपये की चल-अचल संपत्ति है। एजेंसी/हिस

Share it
Top