Home » उत्तराखंड » उत्तराखंड में आंदोलनरत आयुष छात्रों की पुलिस से हाथापाई

उत्तराखंड में आंदोलनरत आयुष छात्रों की पुलिस से हाथापाई

👤 manish kumar | Updated on:11 Nov 2019 12:23 PM GMT

उत्तराखंड में आंदोलनरत आयुष छात्रों की पुलिस से हाथापाई

Share Post

देहरादून । मनमानी फीस वसूली को लेकर जहां आयुष छात्र एक महीने से परेड ग्रांउड में धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन पर डटे हुए हैं वहीं बीते पांच दिनों से गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र भी शुल्क वृद्धि के विरोध में सड़कों पर उतर कर कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच एक बार फिर हाथापाई हुई।

छात्र संगठनों ने एक स्वर से इस फीस वृद्धि का विरोध किया जा रहा है जिसे कांग्रेस ने भी पूरा समर्थन दिया है और कांग्रेस के नेता इस आंदोलन को प्रोत्साहित कर रहे हैं। सेमिस्टर फीस और परीक्षा शुल्क में वृद्धि से नाराज यह छात्र नेता विगत दिनों से आन्दोलन छेड़े हुए है। डीएवी, डीबीएस तथा एमकेपी की छात्राएं सभी सामुहिक रूप से इस शुल्क वृद्धि का विरोध कर रहे है। जगह जगह शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व कुलपति के पुतले फूंककर छात्र अपना विरोध जता चुके हैं।

सोमवार को इन आंदोलनकारी छात्रों ने पहले गांधी पार्क पर भीख मांगकर अपना विरोध जताया गया। इसके बाद यह छात्र भीख में जमा किये गये पैसों को उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को देने जा रहे थे। भारी संख्या में छात्रों को उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास कूच करते देख पुलिस द्वारा इन्हे प्रेस क्लब के समीप बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया जिसे लेकर छात्रों व पुलिस के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गयी। छात्र शिक्षा मंत्री से मिलकर उन्हें अपनी बात कहने और भीख में मांगे पैसे सौंपना चाहते थे लेकिन पुलिस उन्हें आगे न जाने से रोकने को डटी थी। इसे लेकर बहुत समय तक छात्रों व पुलिस के बीच खींचतान और झड़प हुई। अंत में छात्र वहीं सड़क पर बैठ गये और शिक्षा मंत्री व कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हिस

Share it
Top