Home » उत्तराखंड » हरिद्वार से देहरादून जा रही बस में लगी आग, 35 लोगों की बची जान

हरिद्वार से देहरादून जा रही बस में लगी आग, 35 लोगों की बची जान

👤 manish kumar | Updated on:2 March 2020 11:34 AM GMT

हरिद्वार से देहरादून जा रही बस में लगी आग,  35 लोगों की बची जान

Share Post

हरिद्वार से देहरादून जा रही बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से 35 लोगों की बची जानऋषिकेश,। हरिद्वार से देहरादून जा रही एक बस में आग लग गई और बस धू -धू कर जल गई लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बस में सवार सभी 35 यात्री सकुशल बच गए।

रविवार की शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना रायवाला अंतर्गत आर टी सैट पर पुलिस कन्ट्रोल रूम ऋषिकेश द्वारा संदेश प्रसारित किया गया कि रायवाला थाना क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग तीन पानी पुलिया के पास उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस में आग लगी है। उक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायवाला पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो बस संख्या-यूके08पीए-0254 में आग लगी हुई थी। बस में सवार सभी 35 यात्रियों को समय से ही सुरक्षित निकालकर अन्य बसों के माध्यम से उनके गन्तव्यों के लिए रवाना कर दिया गया। थाना रायवाला पुलिस फोर्स व फायर सर्विस ऋषिकेश द्वारा तत्काल बस में लगी भीषण आग को बुझाया गया। इस हादसे में किसी भी सवारी को कोई हानि नहीं हुई है।

इस घटना के सम्बन्ध में बस चालक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह हरिद्वार से 35 सवारी लेकर देहरादून जा रहा था। उसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीनपानी पुलिया के पास अचानक चलते - चलते बस के इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते बस ने आग पकड़ ली। पुलिस व फायर सर्विस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई से उक्त भीषण आग पर काबू पा लिया गया।

Share it
Top