Home » उत्तराखंड » उत्तराखंड : विधानसभा कूच के बाद लौटे कर्मचारी फिर धरने पर बैठे

उत्तराखंड : विधानसभा कूच के बाद लौटे कर्मचारी फिर धरने पर बैठे

👤 manish kumar | Updated on:4 March 2020 10:58 AM GMT

उत्तराखंड : विधानसभा कूच के बाद लौटे कर्मचारी फिर धरने पर बैठे

Share Post

गोपेश्वर। प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर भरारीसैंण में विधानसभा कूच के बाद आंदोलित जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन के कर्मचारी वापस लौटकर धरना पर बैठ गये।

बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे कर्मचारियों ने कार्यालयों में काम कर रहे जनरल व ओबीसी के कर्मचारियों भी आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को विधान सभा के बजट सत्र के दौरान कर्मचारियों ने भरारीसैण पहुंचकर विधान सभा घेरने का प्रयास किया था लेकिन भरारीसैण से चार किमी पहले दीवालीखाल में पुलिस ने उन्हें रोक कर गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन निजी मुचलके पर छूटने के बाद कर्मचारियों ने बुधवार को फिर से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के सामने प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गये। धरना देने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन जोशी, हरीश डिमरी, प्रेम सिंह नेगी, मनोज तिवारी, शशि, अंजू, प्रीति सती, सरोज, प्रियंका, मनजीत बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, नरेंद्र रावत, मनोज वैष्णव, विक्रम नेगी आदि शामिल रहे।

Share it
Top