Home » उत्तराखंड » महराजगंज सब्‍जी मंडी में पुलिस की चलीं लाठियां

महराजगंज सब्‍जी मंडी में पुलिस की चलीं लाठियां

👤 manish kumar | Updated on:25 March 2020 8:02 AM GMT

महराजगंज सब्‍जी मंडी में पुलिस की चलीं लाठियां

Share Post

महराजगंज । कोरोना से बचाव के लिए देश भर में लॉक डाउन लागू है। बुधवार को महराजगंज पुलिस ने सख्‍त तेवर दिखाए। जहां भीड़ नज़र आई या बिना किसी बड़ी वजह के लोग सड़क पर दिखे, वहाँ पुलिस की लाठी चली। यह नजारा फरेंदा रोड के पास स्थित सब्‍जी मंडी और महराजगंज की मुख्‍य सड़कों पर देखने को मिली।

तहसीलदार जसीम खान और कोतवाल सर्वेश कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस सब्‍जी मंडी पहुंची थी। लॉक डाउन में मिली छूट के दौरान वहां भीड़ जुटी थी। छूट की मियाद खत्‍म होने के करीब थी लेकिन लोग मंडी में जमे हुए थे। सबसे पहले पुलिस ने लोगों से घर जाने को कहा।

अफसरों ने कहा कि जरूरी सामानों की सप्‍लाई घर-घर कराने की व्‍यवस्‍था हो रही है। यह सब्‍जी मंडी है। यहां सिर्फ थोक की दुकानें खुलेंगी, लेकिन इस अपील का लोगों और दुकानदारों पर कोई खास असर नहीं हुआ। तब पुलिस ने सख्‍ती से काम लिया। लाठियां चलीं तो मंडी से लोग भागने लगे। थोड़ी देर में मंडी पूरी तरह खाली हो गई। पुलिस ने मंडी संचालक को मौके से हिरासत में भी ले लिया। इसके बाद कोतवाल ने लाउडस्‍पीकर से लोगों और दुकानदारों को लॉक डाउन का पालन कड़ाई से करने की चेतावनी दी।

(हि.स.)

Share it
Top