Home » उत्तराखंड » हरियाणा : 20 जिलों में महज 45 तो एनसीआर में 55 फीसद संक्रमित

हरियाणा : 20 जिलों में महज 45 तो एनसीआर में 55 फीसद संक्रमित

👤 manish kumar | Updated on:2 Jun 2020 10:10 AM GMT

हरियाणा : 20 जिलों में महज 45 तो एनसीआर में 55 फीसद संक्रमित

Share Post

चंडीगढ़। लॉकडाउन-5 के साथ अनलॉक-1 की शुरुआत राहत की बजाय चिंता बढ़ा रही है। प्रदेश के सभी 22 जिलों में कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है, मगर सबसे ज्यादा चिंतनीय स्थिति एनसीआर में बनी हुई हैं, जहां गुरुग्राम और फरीदाबाद में 55 फीसद कोरोना संक्रमित हैं। जबकि 20 जिलों में 45 फीसद संक्रमण का फैलाव हो पाया है। फरीदाबाद में दो कोरोना संक्रमित जिदंगी की जंग हार गए और प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 22 पर पहुंच गया।

मंगलवार को 106 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2462 पहुंच गया है। इनमें करीब 40 प्रतिशत मामले अकेले गुरुग्राम में है। यही नहीं 15.97 फीसद संक्रमित फरीदाबाद में भी हैं, दोनों ही जिले राष्ट्रीय राजधानी से सटे हुए हैं। इसके बाद दिल्ली की सीमा से ही सटे सोनीपत में भी 9.46 फीसद संक्रमित मिल चुके हैं। हरियाणा के गेट झज्जर में भी 4.10 फीसद संक्रमण का फैलाव हुआ है। राहत की बात यह है कि चार जिलों में 1 फीसद से भी कम संक्रमित मिले हैं, इनमें यमुनानगर 0.36, रेवाड़ी 0.93, चरखी-दादरी में 0.52 और फतेहाबाद में 0.97 फीसद संक्रमित हैं। इसके अतिरिक्त सात जिलों में 1 से 2 फीसद ही संक्रमण बढ़ पाया है। इनमें पंचकूला में 1.05, जींद में 1.25, सिरसा में 1.47, भिवानी में 1.78, रोहतक में 1.82, नारनौल में 1.70, कैथल में 1.17 और कुरुक्षेत्र में 1.42 फीसद संक्रमित मिले हैं। शुरूआती दौर में कोरोना का मुख्य केंद्र बिंदू रहे नूंह में महज 2.92 फीसद ही संक्रमण का फैलाव हो पाया है, जबकि अंबाला में 2.19, करनाल में 2.22 व हिसार में 2.15 फीसद संक्रमण का अटैक हुआ है। वहीं पानीपत में 3.20 फीसद तो पलवल में 3.70 फीसद कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों से रिकवरी रेट 42.93 पर पहुंच गया है, जबकि डबलिंग रेट 7 दिन पर आ गया है।

मंगलवार को सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 58, सोनीपत में 21, पलवल में 9, भिवानी में 6, फतेहाबाद में 5, करनाल में 4, जींद में 2 तथा नारनौल में एक संक्रमित मिला। इसके साथ ही नारनौल से 2 संक्रमित ठीक होकर घर भी लौटे।

फिलहाल, प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 2462 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 961, फरीदाबाद में 392, सोनीपत में 233, झज्जर में 101, पलवल में 79, नूंह में 72, पानीपत में 62, करनाल में 56, अंबाला में 54, हिसार में 53, रोहतक में 45, भिवानी में 44, सिरसा में 43, नारनौल में 42, कुरुक्षेत्र में 35, जींद में 31, कैथल में 29, पंचकूला में 26, फतेहाबाद में 24, रेवाड़ी में 23, चरखी-दादरी में 21, सिरसा में 15, चरखी-दादरी में 13, यमुनानगर में 9 तथा चरखी-दादरी में 8 संक्रमित मरीज हैं। वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 940 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 284, फरीदाबाद में 168, सोनीपत में 148, झज्जर में 92, नूंह में 65, अंबाला में 40, पलवल 44, पानीपत में 39, पंचकूला में 25, जींद में 24, नारनौल में 21, करनाल में 16, कुरुक्षेत्र में 13, सिरसा में 11, यमुनानगर में 8, रोहतक में 10, भिवानी व फतेहाबाद में 7-7, हिसार में 5 रेवाड़ी में 4, कैथल 3 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

Share it
Top