Home » उत्तराखंड » पिथौरागढ़ में बारिश का कहर, बाइक सवार आईटीबीपी जवान नाले में बहा

पिथौरागढ़ में बारिश का कहर, बाइक सवार आईटीबीपी जवान नाले में बहा

👤 manish kumar | Updated on:13 Aug 2020 12:18 PM GMT

पिथौरागढ़ में बारिश का कहर, बाइक सवार आईटीबीपी जवान नाले में बहा

Share Post

धारचूला। पिथौरागढ़ ज़िले के बंगापानी तहसील अंतर्गत जोलगाड़ नाले में एक बुलेट मोटरसाइकिल पानी के तेज बहाव में बह गयी। बुलेट सवार दो सगे भाइयों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी। वह आईटीबीपी का जवान था जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। उसे एसडीआरएफ के जवानों के रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज़ चल रहा है।

एसडीआरएफ की सेना नायक तृप्ति भट्ट ने बताया कि गुरुवार पूर्वाह्न करीब 11.50 बजे जनपद पिथौरागढ़ के बंगापानी में जोलगाड नदी को पार करने के दौरान दो बाइक सवार नदी के तेज बहाव की में आकर बह गए। उनकी बाइक एक गड्ढे में फंस गई। पानी के तेज बहाव ओर घायल होने के कारण वे अपने बलबूते बाहर निकलने में असमर्थ थे। सूचना मिलने पर तत्काल ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम स्थानीय प्रशासन और पब्लिक द्वारा एक व्यक्ति अनिल चंद्र जोशी (34) पुत्र गिरीश चंद्र जोशी, निवासी वल्थी (बंगापानी) को गम्भीर अवस्था में निकाल कर हॉस्पिटल भेजा गया। इस घटना में दूसरे व्यक्ति कैलाश चंद जोशी (40) पुत्र गिरीश चंद जोशी की मौत हो गई। वह आईटीबीपी का जवान था। स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरीश चंद जोशी छुट्टी पर गांव आए थे और आज अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से यूनिट में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे।

मृतक को पानी में से निकालने के लिए एसडीआरएफ ने करीब दो घण्टे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। पानी के तेज बहाव की वजह से शव को बाहर निकालने में एसडीआरएफ के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जवानों ने किसी तरह बाइक में रस्सी बांधकर बाइक को बाहर खींचा। बाइक के साथ ही युवक भी बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे किसी तरह बाहर निकाला जा सका।

मंडलायुक्त आपदाग्रस्त इलाके के दौरे पर

उधर, कुमाऊं मंडलायुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने धारचूला में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किये जा रहे राहत कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में सभी सड़कों को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित लोगों तक तेजी के साथ राहत पहुंचाई जा सके। साथ ही उन्होंने विद्युत व पेयजल विभाग को भी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बिजली पानी की सप्लाई करने जल्द से जल्द रिस्टोर करने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने खाद्यान्न विभाग को प्रभावित इलाकों में राशन का पर्याप्त स्टॉक रखने के आदेश दिए। बैठक में जिलाधिकारी सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कुमाऊँ कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी इन दिनों पिथौरागढ़ ज़िले के आपदाग्रस्त इलाकों के दौरे पर है।

Share it
Top