Home » उत्तराखंड » चारधाम यात्राः ई-पास का विरोध, दुकानें रहीं बंद

चारधाम यात्राः ई-पास का विरोध, दुकानें रहीं बंद

👤 Veer Arjun | Updated on:27 Sep 2021 11:18 AM GMT

चारधाम यात्राः ई-पास का विरोध, दुकानें रहीं बंद

Share Post

गुप्तकाशी। श्री केदारधाम होटल ओनर्स एसोसिएशन के आह्वान पर तीर्थ यात्रियों के लिए ई-पास की बाध्यता समाप्त करने के साथ ही कई अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए गुप्तकाशी से गौरीकुंड के बीच सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे । इस दौरान यात्रा से जुड़े विभिन्न संगठनों ने जनसभा आहूत कर सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की।

सोनप्रयाग में व्यापारियों को जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन तिवारी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों के लिए ई-पास की बाध्यता फौरन समाप्त की जाए। कनिष्ठ प्रमुख शैलेंद्र कोटवाल ने कहा सरकार का दोहरा मापदंड समझ से परे है । एक ओर सरकार की एसओपी के अनुसार गर्भ गृह में किसी भी तीर्थ यात्री का प्रवेश वर्जित है, वही दूसरी ओर कुछ दिन पूर्व दिल्ली से आए हुए बड़े अधिकारियों द्वारा बेखौफ होकर गर्भ गृह में पूजा-अर्चना की गई है। इस मौके पर घोड़ा खच्चर संगठन के अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी ने भी विचार रखे। एजेंसी/हिस

Share it
Top