Home » उत्तर प्रदेश » सीएमओ ने किया बार की पैथालॉजी का पंजीकरण निरस्त

सीएमओ ने किया बार की पैथालॉजी का पंजीकरण निरस्त

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:11 April 2019 12:46 PM GMT
Share Post




ललितपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया है कि प्रमुख सचिव व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें महानिदेशक के आदेश पर जनपद में स्थित शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में संचालित क्लीनिक, पैथालॉजी लैब, डेण्टल क्लीनिकों को सूचित किया गया है कि 15 अप्रैल 2019 को बायोमेडीकल बेस्ट के निस्तारण के लिए बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में अपराह्न 3 बजे से किया जा रहा है। उन्होंने सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी अपने स्तर से आपके क्षेत्र में संचालित क्लीनिक व पैथालॉजी लैब के संचालकों को सूचित कर दें कि वह समय से बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें व साथ ही क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी भी बैठक में समय से प्रतिभाग करें। बायोमेडिकल बेस्ट के निस्तारण के लिए रजिस्ट्रेशन न कराना एवं रूचि न लेने पर डी.एम.एल.टी. वीरेन्द्र कुमार, दिव्य पैथालॉजी पुराने ब्लाक के पास बार में संचालित हैं, जिसका सीएमओ द्वारा पंजीकरण निरस्त किया है।


बायोमेडिकल बेस्ट निस्तारण को लेकर बैठक 15 को

Share it
Top