Home » उत्तर प्रदेश » सखी एवं आदर्श मतदान केन्द्रों पर हुआ मतदाताओं का स्वागत

सखी एवं आदर्श मतदान केन्द्रों पर हुआ मतदाताओं का स्वागत

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:11 April 2019 12:46 PM GMT
Share Post


लोनी विधान सभा क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बलरामनगर, प्राथमिक विद्यालय प्रेमविहार,धर्म मैमोरियल स्कूल धामा एंक्लेव, प्राथमिक स्कूल निठोरा, एवं प्राथमिक स्कूल टीला शहबाजपुर के मतदान केन्द्रों को आदर्श केन्द्र बनाया गया था। सभी आदर्श बूथों को गुब्बारों से सजाया गया था। बूथों तक पहुंचने के लिए कारपेट बिछाए गए थे। शुद्ध पेयजल का इंतजाम किया गया था।


-आदर्श मतदान केन्द्रों पर थी उत्तम व्यवस्था


लोनी में बलरामनगर कॉलोनी के वर्धमान सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में सखी बूथ बनाया गया था। सुबह करीब सात महिलाएं जैसे ही वोट डालने पहुंची मुख्य दरवाजे पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। वहां मौजूद नगर पालिका ईओ शालिनी गुप्ता ने उन्हे फूलमालाएं पहनाकर पांडाल में सोफे पर बिठाकर काफी पिलाई तथा बूथ तक पहुंचाने में मदद की। मतदान केन्द्र में शादी समारोह जैसा स्वागत एवं पांडाल देख महिला मतदाताओं के चेहरे खिल गए और अपने मत डालने के बाद काफी देर तक मतदान स्थल पर ही जमकर व्यवस्था की सराहना करने से नही चूकी।


आदर्श एवं सखी मतदान केन्द्रों की विशेष साज सज्जा की गई थी। महिला मतदाताओं का फूल भेंटकर स्वागत किया गया तथा उन्हे चाय काफी सर्व की गई। जबकि बुजुर्ग एवं बीमार मतदाओं के लिए व्हीलचेयर का इंतजाम किया गया था। मतदान केन्द्र के अंदर बूथों तक पहुंचने के लिए कारपेट बिछाए गए थे।


लोनी। स्न्नेहलता

Share it
Top