Home » उत्तर प्रदेश » अवैध कब्जा की गयी जमीन पर स्वीकृत करा लिया प्रधानमंत्री आवास

अवैध कब्जा की गयी जमीन पर स्वीकृत करा लिया प्रधानमंत्री आवास

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:12 April 2019 1:57 PM GMT
Share Post


ललितपुर।जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा जमाकर षडय़ंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर सरकारी योजनाओं में आवास, बिजली व जलापूर्ति जैसी सुविधाओं का अनुचित लाभ लेने का आरोप लगाया गया है। शहर के वार्ड संख्या 19 अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा निवासी ममता पत्नी अशोक सेन ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजते हुये न्याय की गुहार लगायी है।


पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि उसकी जमीन पर मोहल्ले के ही दबंग हरिओम व विनोद सेन ने अवैध तरीके से कब्जा करते हुये फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करा लिया है, इतना ही नहीं दबंग उक्त अवैध कब्जे वाली जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। पीडि़ता ने बताया कि उन्हें उक्त जमीन बसीयत में मिली थी, जिस पर उक्त लोगों ने कब्जा जमा लिया है। आरोप है कि जब निर्माण कार्य रोकने की बात कही गयी तो उक्त दोनों भाईयों ने गाली-गलौच करते हुये मारपीट पर आमादा हो गये और अब तरह-तरह से धमका रहे हैं। आरोप है कि अब उक्त लोग उक्त कब्जा की गयी जमीन पर अवैध तरीके से तैयार कराये गये दस्तावेजों के आधार पर नल व विद्युत संयोजन कराने की फिराक में हैं। बताया कि मामले की जानकारी जब मौखिक रूप से वार्ड पार्षद जगभान कुशवाहा को दी गयी तो उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना किया और उक्त जमीन को छोड़ते हुये सगे भाईयों से कब्जा हटाने की बात कही। बस फिर क्या था, उक्त दोनों भाई पार्षद से भी रंजिश रखने लगे। बताया कि उक्त लोगों ने विगत दिनों पार्षद के खिलाफ फर्जी, मनगढ़न्त एवं झूठी शिकायत कर दी, जिसमें उन्होंने पार्षद पर निर्माण स्थल पर जाकर मजदूरों को भगाने एवं बीस हजार रुपये की मांग दर्शायी है। पीडि़ता महिला ने बताया कि पार्षद द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है, लेकिन उक्त लोगों ने जमीन हथियाने की चक्कर में पार्षद के खिलाफ भी मुकद्दमा दर्ज कराया है। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराते हुये कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।


Share it
Top