Home » उत्तर प्रदेश » भ्रमणशील रहकर क्षेत्र में बनाये रखें शान्ति व्यवस्था : एसपी

भ्रमणशील रहकर क्षेत्र में बनाये रखें शान्ति व्यवस्था : एसपी

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:14 April 2019 12:28 PM GMT
Share Post


ललितपुर। पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम.बेग की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त अधिकारीय, कर्मचारी गणों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तदोपरान्त द्वारा डायल 100 में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारीगणों को डायल 100 मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर सम्मानित होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों में प्रभारी निरीक्षक डायल 100 रुद्रप्रताप सिंह, एसआई रघुराज सिंह, हेड ओपरेटर राघवेन्द्र पखारिया, हेड ओपरेटर अतुल श्रीवास्तव, असिस्टेंट ओपरेटर गौरव वर्मा, का.पंकज कुमार, म.का. सुशीला देवी। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में अपराध की समीक्षा की गयी तथा समस्त अधिकारियों को महिलाओं सम्बन्धी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षकों तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। जनपद के बलनरेबुल मजरों में भृमण शील रहकर स्थिति में नजर रखने तथा नियत्रिंत रखने, जनपद के वाछिंत अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी करने, जनपद में अवैध शस्त्र रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, जनपद में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने, जनपद से लगी म0प्र0 की सीमा पर बने बैरियरों पर दिन व रात में सघन चैकिंग करने, आगामी आने वाले समस्त त्योहारों को शांतिपूर्ण एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्मपन्न कराने, लोकसभा चुनवों में बाहर से आने वाले सैन्ट्रल पुलिस फोर्स, नागरिक पुलिस बल के ठहरने की समुचित व्यवसस्था कराने, लगातार भ्रमणशील रहकर निष्पक्ष, स्वतन्त्र, भयमुक्त एंव शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया गया।

Share it
Top