Home » उत्तर प्रदेश » बानपुर में धूमधाम से मनायी महावीर जयन्ती निकली भव्य विमान शोभायात्रा

बानपुर में धूमधाम से मनायी महावीर जयन्ती निकली भव्य विमान शोभायात्रा

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:18 April 2019 1:19 PM GMT
Share Post


बानपुर (ललितपुर)। कस्बे में सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा महावीर जयन्ती पर्व अगाध श्रृद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह पाँच बजे श्री दिगम्बर बड़ा जैन मन्दिर जी से बस स्टेण्ड पर स्थित पाण्डुक शिला तक व वहाँ से फिर बड़े मन्दिर पर आकर प्रभात फेरी सम्पन्न हुयी। उपरान्त सात बजे कस्बे के जैन मन्दिरो में मां त्रिशला के लाल भगवान महावीर का अभिषेक किया आरती उतारी व व जन्मोत्सव का पूजन किया। उपरान्त श्री दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर जी से विशाल विमान शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुयी। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बानपुर पर पहुंची। शोभायात्रा जहां - जहां से निकली श्रृद्धालुओं ने भगवान की आरती उतारी कस्बे में जगह - जगह रंगोलियां सजायी गयी थी। मुख्य कार्यक्रम श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पर हुआ। वहां पर भगवान महावीर का पाण्डुक शिला पर जन्माभिषेक किया गया आरती उतारी गयी व भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर वक्ताओं द्वारा भगवान महावीर के सिद्धांत आज कितने प्रासंगिक हैं विषय पर अपने - अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं में प्रेमचन्द्र चौधरी, अरुण कुमार मड़वैया, सुबोध चौधरी, अभिषेक सर्राफ, पूर्व प्रधान अखलेश जैन आदि ने भगवान महावीर की शिक्षाओं पर अपने विचार व्यक्त किये। उपरान्त पुन: विमान शोभायात्रा क्षेत्रपाल मन्दिर से बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार से होती हुयी बड़े मन्दिर पर सम्पन्न हुयी। शोभायात्रा में युवा बैण्डों की मधुर भजनों की धुनों पर नृत्यगान करते हुए चल रहे थे व महिलाऐं मंगलगीत गा रही थी। अन्त में क्षेत्रपाल मन्दिर जी में सामूहिक रुप से भोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिगम्बर जैन मन्दिर समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार नायक, प्रेमचन्द्र चौधरी, अखिलेश जैन, कन्छेदीलाल, वीरेन्द्र कुमार सिंघई, प्रसन्न कुमार, प्रमोद कुमार सर्राफ, ज्ञानचन्द्र मड़वैया, पंकज मड़वैया, शीलचन्द्र जैन, पुष्पेन्द्र चौधरी, सुनील सिंघई, निहालचन्द्र जैन, जिनेन्द्र नायक, महेन्द्र जैन, राजेश सिंघई, पदम मड़वैया, कपिल जैन, नितिन मड़वैया, प्रदीप मड़वैया, अरुण कुमार, पवन मड़वैया, नितिन जैन, पप्पू मड़वैया, नवीन जैन, सुरेन्द्र सर्राफ, गोल्डी नायक, मनोज चौधरी, कोमलचन्द्र, राहुल पाईया, बल्लू कुडयाला, प्रिंस सर्राफ, प्रासु जैन, रामदयाल पाह आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर पुलिस व्यवस्था के में चाक चौबन्ध रही।

Share it
Top