Home » उत्तर प्रदेश » मतदान करने अवश्य जायें मतदाता : डीएम

मतदान करने अवश्य जायें मतदाता : डीएम

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:19 April 2019 1:07 PM GMT
Share Post


ललितपुर। नगर क्षेत्र की मान्यवर कांशीराम आवास कॉलोनी गोविन्दनगर में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर गजल भारद्वाज के विशिष्ट आतिथ्य में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित डोर-टू-डोर जागरुकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। 29 अपै्रल 2019 को सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करें। उन्होंने बच्चों एवं उनके शिक्षकों से कहा कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें पूर्ण योगदान दें। कार्यक्रम के बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस कैम्पेन के द्वारा छात्र एवं अभिभावक घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरुक करेंगे। बच्चों की बुलावा टोली प्रत्येक विद्यालय स्तर पर बनाई गई है। कार्यक्रम में उपस्थित बुलावा टोली के सभी बच्चों को प्रत्येक घर में चिपकाने हेतु मतदाताओं जागरुकता अभियान के स्टीकर दिये गए, जो बच्चों द्वारा अपने भ्रमण के समय प्रत्येक घर के दरवाजे पर चिपकाये जायेंगे। कार्यक्रम के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में बच्चों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर स्टीकर चिपकाये गए एवं क्षेत्रवासियों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया। कार्यकम में सह समन्वय संजय श्रीवास्तव, शिवदत्त बिदुआ, कमल कुशवाहा, अख्तरी बानो, आजिश परवीन, रेशमाबानो, अब्दुलगनी, शाकिर खान, शायराबानो, एवं मा0 कांसीराम आवास कालोनी के निवासियों के साथ-साथ परिषदीय प्रा0 विद्यालय एवं उच्च प्रा0 विद्यालय गोविन्द नगर, प्रशान्वि विद्या मंदिर एवं गोल्डन रोज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं, अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

Share it
Top