Home » उत्तर प्रदेश » नगर पालिका के गहरे नाले में डूबने से साढे तीन वर्षीय बच्ची की मौत

नगर पालिका के गहरे नाले में डूबने से साढे तीन वर्षीय बच्ची की मौत

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:20 April 2019 1:05 PM GMT
Share Post


लोनी। घर के बाहर खेल रही साढे तीन वर्षीय बच्ची नगर पालिका के गहरे नाले में गिर गई। परिजन उसकी आस पास तलाश करते रहे, लेकिन सुराग नही लगा। दो घंटे बाद बच्ची की चप्पल नाले में तैरती मिली। परिजनों ने नाला छानना शुरु किया तब जाकर चार घंटे बाद बच्ची का शव घर से करीब एक किमी दूर नाले में लगे जाल के पास मिला। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया तथा उसे पास के कब्रिस्तान में सुपुर्दे ए खाक कर दिया है। मूल रूप से बागपत जनपद के नांगल गांव का रहने वाला रिजवान गत करीब छह वर्षों से परिजनों के साथ लोनी बार्डर थाने की लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में दिलशाद के मकान में किराए पर रह रहा है तथा रिक्शा चलाकर परिवार की गुजर बसर करता है। शुक्रवार शाम करीब सात बजे उसके साढे तीन वर्षीय बेटी जैनब घर के दरवाजे पर खेल रही थी। इसी दौरान घर के बाहर नगर पालिका के करीब पांच फुट गहरे नाले में गिर गई। बदकिस्मती से कोई भी बच्ची को नाले में गिरते समय देख नही सका। कुछ देर बाद परिजनों ने बच्ची को ढूंढना शुरु किया, लेकिन सुराग नही लगा। परिजनों ने इंद्रापुरी पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी। करीब दो घंटे बाद बच्ची की चप्पल घर से करीब आधा किमी दूर नाले में तैरती मिली। जिसके बाद परिजन एवं कॉलोनी के लोगों ने नाले को खंगालना शुरु किया। रात में करीब 11.30 बजे बच्ची का शव घर से करीब एक किमी दूर नाले में जाल के पास अटका मिला। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है तथा पास के कब्रिस्तान में सुपुर्दे ए खाक कर दिया है।

-जैनम की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम जैनम की मौत के बाद रिजवान उसकी पत्नी शबनम का रो रोकर बुरा हाल है। जैनम का एक बडा भाई जुनैद छह वर्ष एवं दो वर्ष की एक छोटी बहन शीबा है। -खुले नाले बन रहे है मासूमों की मौत का कारण नगर पालिका के गहरे खुले नाले मासूम बच्चों की मौत का कारण बन रह रहे हैं। इस नाले में पहले भी कई बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है। जबकि ऋषि मार्किट, कंचनपार्क, इकरामनगर एवं बेहटा नहर में भी कई बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है। क्षेत्रवासी गहरे नालों को ढकवाने की मांग करते चले आ रहे हैं, लेकिन नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट के आदेशानुसार नालों का ढका नही जा सकता।


Share it
Top