Home » उत्तर प्रदेश » मतदान का प्रतिशत बढ़ाने किया लोगों को जागरूक

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने किया लोगों को जागरूक

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:22 April 2019 12:21 PM GMT
Share Post


ललितपुर। लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनपद के अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व में जनपद के सेवानिवृत्त शिक्षक दिव्यांग शिक्षक और कर्मचारियों ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता संबंधी एक कार्यक्रम कंपनी बाग परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश लिटोरिया के मुख्य आतिथ्य एवं एवं मंत्री अरुण गोस्वामी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने विधि स्नातकों एडवोकेट युवाओं से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढक़र भागीदारी लेने का आह्वान किया। दिव्यांग शिक्षकों की ओर से वक्ताओं ने मतदान आईकॉन बनाए गए समस्त दिव्यांगों का आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें। सेवानिवृत्त शिक्षकों की ओर से राजकीय शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई वह कम से कम 10 अन्य लोगों को यह शपथ दिल आने का आह्वान किया। अतिथि जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ राजेश लिटोरिया समस्त शिक्षकों कर्मचारियों से राष्ट्रहित में मतदान के इस पर्व में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर वोटर सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन भी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ओम प्रकाश बिरथरे, रामसिंह राजपूत, कैलाश नारायण द्विवेदी, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, भगवत नारायण बाजपेई, कृष्ण कुमार भार्गव, संतोष रजक, वर्धा विनय रजक मोहम्मद शकील ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान केदारनाथ तिवारी, जनार्दन शुक्ला, संजय सैनी, सुनील कौशिक, चंद्रभूषण रिछारिया, आशीष जैन, हरिराम वर्मा, दशरथ निरंजन, अनिल शर्मा, आलोक जैन, सागर अग्निहोत्री, अरविंद सिंह, रामनारायण मिश्रा, रूपेश साहू, चंद्रकिशोर सोनी, मंजूलता सिंह, कंचन बड़ौनिया, नीता सिंह, संध्या वर्मा, नीलम गुप्ता, मोनिका जैन, मीना सिंह, आदि शिक्षक व कर्मचारियों ने मतदान करने व मतदाताओं को प्रेरित करने का संकल्प लिया।

Share it
Top