Home » उत्तर प्रदेश » विद्युत ट्रांसफार्मरों में लगी आग पास की दुकानों तक पहुंची

विद्युत ट्रांसफार्मरों में लगी आग पास की दुकानों तक पहुंची

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:23 April 2019 1:01 PM GMT
Share Post


लोनी। स्न्नेहलता मुस्तफाबाद कॉलोनी में गली के नुक्कड पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मरों में लगी आग पास की दुकानों तक पहुंच गई। जिसमें मुर्गे की दुकान में कई मुर्गों की झुलसने से मौत हो गई। जबकि किराने की दो दुकानों में भी हजारों रुपये का नुकसान हो गया। कॉलोनी के लोगों ने आग पर काबू डालकर काबू पाया। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि पहले भी इन विद्युत ट्रांसफार्मरों में आग लगी थी। कॉलोनीवासियों ने ट्रांसफार्मरों को नुक्कड से हटाने खुले स्थान पर लगाने की मांग की है। मुस्तफाबाद कॉलोनी में एक गली के नुक्कड 400 सौ एवं सौ केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर एक ही जौडे पर लगे हैं। जिनसे कॉलोनी के अधिकांश भाग की विद्युत आपूर्ति होती है। मंगलवार दोपहर चार सौ केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के कारण चिंगारियां निकलने लगी। जिससे उसमें आग लग गई और उसके ऊपर लगा सौ केवीए का ट्रांसफार्मर भी जलने लगा। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटे अमरीश की मुर्गे व वाहिद एवं शोकीन की किराने की दुकान तक पहुंच गई। अमरीश की दुकान में 11 मुर्गों की झुलसने से मौत हो गई। जबकि अमरीश एवं शोकीन की किराने की दुकानों में भी हजारों रुपये का नुकसान हो गया। कॉलोनी के लोगों ने विद्युत सप्लाई कटने के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया। कॉलोनीवासियों ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व भी इन दोनो ट्रांसफार्मरों में आग लग गई थी। उस समय ट्रांसफार्मर फट गए थे। खौलता हुआ ट्रांसफार्मर ऑयल पास की दुकानों तक आग पहुंचा और दुकानदारों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी। कॉलोनीवासियों ने ट्रांसफार्मरों को गली के नुक्कड से हटाकर सुरक्षित स्थान पर लगाने की मांग की है।

Share it
Top