Home » उत्तर प्रदेश » बुन्देलखण्ड को बनाया जायेगा स्वर्ग : मुख्यमंत्री

बुन्देलखण्ड को बनाया जायेगा स्वर्ग : मुख्यमंत्री

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:23 April 2019 1:19 PM GMT
Share Post


ललितपुर। झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र की सीट पर 29 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के पक्ष में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय गिन्नौट बाग में संबोधन किया। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम ललितपुर की सभी धर्म स्थलों को नमन करते हुए बुंदेलखंड की वीर सपूतों एवं वीरांगनाओं को शत-शत नमन किया। इसके ठीक बाद उन्होंने कहा तीसरे चरण की भारी मतदान से महागठबंधन के होश फाख्ता हैं और प्रचंड बहुमत से एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। लोक कल्याण की योजनाएं एवं हमारी सांसद बहन उमा भारती के द्वारा डिफेंस कॉरिडोर एवं पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए 15 फरवरी 2019 प्रधानमंत्री ने समग्र विकास के लिए करोड़ों की पेयजल योजना रखी है। इससे गांव गांव में बेहतर पानी पीने के लिए जाएगा और एक बार फिर बुंदेलखंड धरती पर स्वर्ग बन जाएगा। उन्होंने कहा अराजकता, अनाचार, जातिवाद पर भाजपा राजनीति नहीं करती है। उन्होंने कहा अब की बार कम से कम 400 सीटें जीतकर मतदाताओं के सहयोग से दिल्ली में सरकार बनने जा रही है। मोदी सरकार ने सेना के लिए खुली छूट दी थी भारत का मस्तक नहीं झुकने दी इसके लिए उसे जो भी चाहिए उपलब्ध रहेगा। जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से अब तक अवैध खनन बंदी कगार पर है तो वहीं विद्युत की अच्छी सप्लाई, किसानों को समय से भुगतान आदि विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। इन सब से महागठबंधन घबरा गया है, उसे चांदनी रात अच्छी नहीं लगती। आप लोगों के माध्यम से उत्तर प्रदेश को खासतौर से बुंदेलखंड को हमारी सरकार ने विशेष पैकेज लेकर सबसे उत्तम प्रदेश बनाया है और आगे भी विकास से कार्य जारी रहेंगी। मंच के माध्यम से उन्होंने झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र पर उद्योगपति अनुराग शर्मा को आने वाली 29 तारीख को भारी बहुमत से जिताने की अपील की है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मनोहर लाल पंथ और मन्नू कोरी सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एडवोकेट सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौबे जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एवं अनेक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने संबोधन किया। अनुराग शर्मा ने भी मंच के माध्यम से अपना पूरा परिचय देते हुए कहा कि भाजपा की नीति नियत साफ है और उसी के तहत हमारी पार्टी काम कर रही है हम वादा करते हैं कि सांसद निधि का पूरा पैसा बिना बिचौलियों के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा, नपाध्यक्ष रजनी साहू, विधानसभा प्रभारी आशीष रावत, राजेश लिटौरिया, घनश्याम, अनिल जैन, दीपक जायसवाल, गौरव, लक्ष्मी रावत, बसन्ती लारिया, अर्चना राजपूत, रेखा परिहार, ममता राजपूत, रजनी अहिरवार, हाजी इकबाल वेग, फहीम वेग, मुहम्मद मूसा, महावीर प्रसाद दीक्षित, जगदीश पाराशर, नील पटैरिया, संजय तोमर, पार्षद जगभान कुशवाहा, के.के.पन्थ, लवली शर्मा, वद्री प्रसाद पाठक, अनुराग शैलू, सचिन तिवारी, डा.एस.पी.पाठक, देवेन्द्र गुरु, अजय जैन, कन्हैया कुशवाहा, करन कुशवाहा, पुरुषोत्तम कुशवाहा, आलोक चौबे, शहनाज बानो, किंजल्क हुण्डैत, मनीष अग्रवाल, दीपक चौरसिया, महेश भैया, छक्कीलाल साहू, भरत पुरोहित, प्रभाकर शर्मा, राखी ताम्रकार, प्रभा साहू, मथुरा प्रसाद साहू, कल्लन कुशवाहा, डा.तेजस्व श्रीवास्तव, राजीव हुण्डैत, आशीष रावत, रामजी सिरौठिया, सन्तोष नायक, संदीप बुन्देला, डा.अविनाश देशमुख, अमित रजक, विक्रान्त रावत, धु्रव सिंह सिसौदिया, रुपेश साहू, दीपक वैध, दीपक सिंघई, दीपक बावी, अभिषेक सोनी, दीपक पराशर, राकेश त्रिवेदी, आशीष हुण्डैत, अनुज शर्मा, आशीष सैनी, अमन सोनी, अवतार सिंह अण्डेला, अभिमन्यु सिंह, दुर्ग प्रताप सिंह, विजय सिंह, गौरव, सुमित चौवे, रामसेवक गुप्ता, अरस्तु उपाध्याय, सन्तोष सैंगर, सनी राजा, धर्मेंद्र लोधी, गजेन्द्र, अंकुर दुबे, मोहित सोनी, शिवम साहू, दीपक मिश्रा, अजय रावत, भगत सिंह राठौर, राजेश डोंडवानी, आकाश गुप्ता, अमित रजक, जितेन्द्र परमार, नरेंद्र राजा, रवि मिश्रा, रवि ठाकुर, कल्याण कुशवाहा, धनीराम कुशवाहा, मोनू, सनी रैकवार इत्यादि मौजूद रहे।

Share it
Top