Home » उत्तर प्रदेश » अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिलायें पकड़ी

अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिलायें पकड़ी

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:23 April 2019 1:46 PM GMT
Share Post


ललितपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए आगामी 29 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही आबकारी विभाग कच्ची व अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम.बेग एवं उप आबकारी आयुक्त एस.के.राय के संयुक्त आदेश और आबकारी अधिकारी एस.पी.पाण्डेय के निर्देशन में आबकारी दल ने दविश देकर दो महिलाओं को अवैध कच्ची शराब के साथ हिरासत में लिया है। जानकारी देते हुये आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी, अमित कुशवाहा व गौरव मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि उन्होंने कुख्यात कबूतरा डेरा ऐरावनी में दविश देकर कच्ची शराब बरामद की है। बताया कि दो अभियुक्तों के पास से 52 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तो वहीं पन्द्रह सौ किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। दोनो अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी विभाग ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। दविश के दौरान प्रधान आबकारी सिपाही बालेन्द्र, जमील अहमद, रजनीकान्त पाल, लल्लन सिंह, रवि मिश्रा व महिला सिपाही शाहरीन बानो व बृजेश कुमारी मौजूद रहे।

Share it
Top