Home » उत्तर प्रदेश » लम्बित संदर्भ तत्काल निस्तारित करायें-डीएम

लम्बित संदर्भ तत्काल निस्तारित करायें-डीएम

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:25 April 2019 1:44 PM GMT
Share Post


कासगंज। बच्चन माहेश्वरी/बिक्रम पाण्डेय-जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश ने कहा कि आईजीआरएस एवं आयोग के सन्दर्भों का त्वरित निस्तारण प्राथमिकता विन्दु है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि आईजीआरएस और डाक द्वारा प्राप्त लम्बित सन्दर्भों के निस्तारण की जनपद में प्रगति काफी धीमी है, जो अत्यंत खेदपूर्ण है। 29 अप्रैल 2019 को दोपहर 12 बजे, कलेक्ट्रेट सभागार में इस सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की जायेगी। जिसमें सभी अधिकारी पूर्ण विवरण सहित अनिवार्य रूप से स्वयं उपस्थित होना सुनिष्चित करें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि ऑनलाइन एवं विभिन्न स्तरों से प्राप्त, आपके स्तर पर लम्बित समस्त सन्दर्भों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कराते हुये शतप्रतिषत ऑनलाइन/ऑफलाइन निस्तारण की आख्या अपलोड कराते हुये पूर्ण विवरण सहित बैठक में अनिवार्य रूप से स्वयं उपस्थित हों।निस्तारण में शिकायतकर्ता का पक्ष भी सुनने के बाद निस्तारण की प्रति शिकायत कर्ता को भी उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। निस्तारण न होने की दशा में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये सम्बन्धित के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही हेतु आख्या शासन को प्रेषित कर दी जायेगी। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका ही होगा। ध्यान रखें कि भविष्य में किसी भी दशा में कोई सन्दर्भ डिफाल्टर न होने पाये। यदि किसी भी विभाग का कोई सन्दर्भ डिफाल्टर होता है तो इसे गंभीरता से लेकर कार्यवाही की जायेगी। इसे विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाये।

Share it
Top