Home » उत्तर प्रदेश » शान्तिपूर्ण माहौल में अधिक से अधिक मतदान कराना प्राथमिकता : डीएम

शान्तिपूर्ण माहौल में अधिक से अधिक मतदान कराना प्राथमिकता : डीएम

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:27 April 2019 12:53 PM GMT
Share Post


ललितपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के चौथे चरण को लेकर 29 अप्रैल को होने वाली मतदान प्रक्रिया को लेकर पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। मतदान दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुये जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये जानकारियां साझा की। कलेक्ट्रेट में आयोजित पत्रकारवार्ता में जिलाधिकारी ने बताया कि शान्तिपूर्ण तरीके से सहज वातावरण में मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कुल 156 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें विधानसभा ललितपुर में 534 व विधानसभा महरौनी में कुल 522 बूथ बनाये गये हैं। बताया कि मतदान प्रक्रिया को सहज तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन व तीन मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। डीएम ने बताया कि 28 अप्रैल को प्रत्येक दशा में सुबह 7 बजे से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना की जायेंगी, जो कि सुबह 10 बजे तक रवाना हो जायेंगी। इसके अलावा सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती गयी है, जो कि क्रियाशील रहकर निगरानी करेंगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे से मतदान कार्मिक मॉकपोल करायेगा। 50 मॉकपोल करने के बाद सुबह 7 बजे से सतत मतदान प्रक्रिया सुचारू हो जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दस बूथ पर एक एक्ट्रा मशीन रखी जायेगी। डीएम ने बताया कि मतदान दिवस पर विद्युत, स्वच्छता व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखी जायेगी। इस दौरान एडीएम अनिल कुमार मिश्र के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share it
Top