Home » उत्तर प्रदेश » लोकतांत्रिक व्यवस्था बेहतर बनाने लोगों ने दिये वोट

लोकतांत्रिक व्यवस्था बेहतर बनाने लोगों ने दिये वोट

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:29 April 2019 12:46 PM GMT
Share Post

ललितपुर। देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए आज जिले में अभेद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल मतदान सम्पन्न हो गया है। शाम 5 बजे तक करीब 56 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुछ मतदान केन्द्रों पर निर्धारित समय के बाद भी मतदाताओं की लाइन लगी हुई थीं। इससे मतदान प्रतिशत बढऩे की सम्भावना है। एक समय लग रहा था कि चिलचिलाती धूप की वजह से मतदान का प्रतिशत काफी कम रहेगा लेकिन जिले के मतदाताओं ने इसे धता बताते हुए अपरांह बाद जमकर मतदान किया। इधर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के चलते मतदान के दौरान कहीं कोई हिंसक वारदात नहीं हुई और चुनाव पूरी शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। कुल मिलाकर जिले में मतदान का प्रतिशत बढऩे से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जिले में लोकसभा चुनाव के लिए दोनों विधान सभा क्षेत्रों में सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक चुनावी प्रबंध सुनिश्चित किये गये थे तथा सुरक्षा की कड़ी व्यूह रचना रची गयी थी जिसे भेद पाना किसी के लिए सम्भव नहीं था। आज सुबह 7 बजे से जिले की ललितपुर में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। मौसम में तलखी को देखते हुए शहरी क्षेत्र के मतदाता दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होने के बाद तत्काल मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच गये थे, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता चला गया वैसे-वैसे मतदान ठण्डा पडऩे लगा। सुबह 9 बजे के दरम्यान ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रतिशत व महरौनी विधानसभा क्षेत्र में भी 12 प्रतिशत कुल 12 फीसदी ही वोट पड़े थे वहीं 11 बजे मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में 28 प्रतिशत व महरौनी विधानसभा क्षेत्र में 30 कुल 29 फीसदी पहुंच गया था। अपराह्न 1 बजे यह आंकड़ा ललितपुर व महरौनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 37.5 फीसदी तक पहँुचा और जैसे ही दोपहर के 3 बजे ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में 52 प्रतिशत व महरौनी विधानसभा क्षेत्र में 55 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शाम 5 बजे तक ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में 57 एवं महरौनी विधानसभा क्षेत्र में 56 प्रतिशत मतदान हो चुका था। निर्धारित समय शाम 6 बजे के उपरान्त भी भारी संख्या में लोग मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रों पर मौजूद थे।

दोपहर में तो धूप की वजह से स्थिति यह थी कि कम संख्या में मतदाता मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के लिए पहुंचे। हालांकि 4 बजे के बाद जब धूप का प्रकोप कुछ कम हुआ तब मतदाताओं के घरों से निकलने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासतौर पर नगर क्षेत्र में 3 बजे के बाद से बड़े पैमाने पर मतदाता वोट डालने के लिए निकले। हालांकि दोपहर में चिलचिलाती धूप में मतदान धीमी गति से होने से राजनैतिक दलों के नेताओं के सीने पर सांप लोटने लगे थे। उन्हें डर था कि यदि मतदान कम हुआ तो अप्रत्याशित परिणाम सामने आ सकते हैं लेकिन जब ठण्डक होने पर मतदाताओं की भीड़ मतदान केन्द्रों पर उमड़ी तो उन्होंने राहत की सांस ली। जिला मुख्यालय पर हर दो घण्टे बाद मतदान की प्रगति उपलब्ध करायी जा रही थी। विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान मतदान तो सुचारू रूप से चलता मिला लेकिन कई मतदान केन्द्र ऐसे भी रहे जहां जागरूकता से लोगों में काफी उत्साह देखा गया, जिससे लोग लम्बी-लम्बी कतारें लगाये हुये अपनी बारी का इन्तजार करते देखे गये। मतदाताओं ने काफी सहजता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे। जिले में पहली मर्तवा है कि मतदान के दौरान किसी तरह की कोई कील नहीं खटकी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते छिटपुट वारदातें भी नहीं हुईं। इधर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक निपट जाने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। प्रेक्षक सहित जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र के अलावा माइक्रो आब्जर्वर मतदान की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए थे। उनके द्वारा निरंतर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। देर सायं पोलिंग पार्टियों के वापस लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां मुख्यालय पर पहुंच जायेंगी। मतदान के पश्चात ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाया जा रहा है।

Share it
Top