Home » उत्तर प्रदेश » मुरादाबाद स्मार्ट सिटीः आरईपीएल को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स के रूप में नियुत्तफ किया गया

मुरादाबाद स्मार्ट सिटीः आरईपीएल को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स के रूप में नियुत्तफ किया गया

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:3 May 2019 1:26 PM GMT
Share Post


मुरादाबाद। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ;एमएससीएलद्ध ने स्मार्ट सिटी के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी ;आरईपीएलद्ध का काम दिल्ली स्थित कंपनी, ;रुद्राभिषेक एंटरप्राइजेज लिमिटेडद्ध को दिया है। इस समझौते के लिए संजय चौहान, सीईओ मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई थी जिसमें डॉ हरीश कुमार शर्मा ;चीपफ-बिजनेस ऑपिफसर और ऑपरेशन्स द्ध ने आरईपीएल का प्रतिनिध्त्वि किया। मुरादाबाद के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट ;एबीडीद्ध के तहत शहर में चयनित 1260 एकड़ भूमि को विकसित रूप देने और इसके पुनर्विकास की कल्पना की गयी है। इस पहल के बाद यह जगह शहर के बुनियादी ढांचे के लिए एक नया सामाजिक.आर्थिक केंद्र साबित होगी। आरईपीएल स्मार्ट सिटी परियोजना के सम्पूर्ण प्रबंध्न में एमएससीएल का समर्थन करेगा, जिसमें परियोजना नियोजन, बजट, पर्यवेक्षण, प्रबंध्न, निगरानी और मूल्यांकन, रिपोर्टिंग और समन्वय शामिल है, जो कि समयब( परियोजना विकास और कार्यान्वयन के लिए स्मार्ट सिटी प्रस्ताव और स्मार्ट सिटीज मिशन के अनुरूप है। मार्केट एरिया और पैन सिटी सॉल्यूशन के लिए आरईपीएल प्रोजेक्ट का डिजाइन तैयार करने के साथ ही इसे विकसित और प्रबंध्न करने मे सहायता प्रदान करेगा। परियोजना के लागू होने के विभिन्न चरणों में कंपनी, डैब्स् को सहयोग प्रदान करेगी जिसमे डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट ;डीपीआरद्ध तैयार करना, विभिन्न नियुत्तफ कंसलटेंट के बीच समन्वय स्थापित करनाए प्रोजेक्ट के लिए प्राथमिकताएं और चरण तैयार करनाए पूंजी निवेश योजना बनाना, क्रियान्वयन का रोडमैप तैयार करना, व्यवहार्यता अध्यन एवं अलग अलग कामों के लिए सहयोगी एजेंसियों का चयन भी शामिल है। आरईपीएल देश कि एक अग्रणी इंÚास्ट्रक्चर कंसलटेंट कंपनी है जो पहले से ही कई स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर काम कर रही है। एक आध्किरिक बयान में, आरईपीएल के सीएमडी प्रदीप मिश्रा ने कहा मुरादाबाद व्यापार के लिए एक प्रमुऽऔद्योगिक शहर है और निर्यात का एक बहुत बड़ा केंद्र भी दिल्ली एनसीआर से इसकी निकटता, कुशल और समर्पित कामगारों की उपलब्ध्ता, हस्तशिल्प और इससे सम्बंध्ति विभिन्न उद्योगों का होना इसे एक आदर्श शहर बनाती है। मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना बहुत गर्व और जिम्मेदारी की बात है, हम पहले से ही देश के अन्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जैसे वाराणसी, कानपुर, देहरादून और इंदौर के लिए परियोजना प्रबंध्न सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी हम प्लानिंग, जीआईएस और बुनियादी ढांचे से संबंध्ति कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। क्षेत्रा मे हमारी समझ और अनुभव, इस तरह के प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से क्रियान्वन करने मे बहुत मददगार साबित होता है। हरीश शर्मा ने बताया कि श्मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के लिए योजनाओं को विकसित करने की प्रक्रिया एक व्यवस्थित रेट्रोपिफटिंग, पुनर्विकास दृष्टिकोण और शहर के बुनियादी ढांचे और सेवाओं को आध्ुनिक और बेहतर बनाने पर केंद्रित होगी। प्रस्तावित परियोजना 20 प्रतिशत निवासियों के जीवन मे सकारात्मक प्रभाव लाने के साथ ही आवासीय, वाणिज्यिक, ऽुदरा और औद्योगिक विकास आजीविका में भी सुधर करेगा। आरईपीएल मुरादाबाद स्मार्ट सिटी प्रस्ताव के लिए एरिया बेस्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स और पैन सिटी प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग, डिजाइनिंग, डेवलपमेंट,मैनेजिंग, इम्प्लीमेंटेशन के साथ साथ मॉनिटरिंग का भी जिम्मा सम्भालेगा। एबीडी एरिया बेस्ड डेवलपमेंट का पफोकस वर्तमान इन्Úास्ट्रक्चर की मौजूदा स्थिति और उपलब्ध् माध्यमिक डेटा की समीक्षा करने के साथ ही, सर्वेक्षण की आवश्यकताओं की पहचान, अध्ययन और जांच, आवश्यक सर्वेक्षण एवं जांच, स्थितिगत विश्लेषण, लागत.लाभ विश्लेषण और प्रारंभिक परियोजना की लागत का अनुमान तैयार करने जैसे क्षेत्रों पर होगा। उपलब्ध् जीआईएस नक्शे की समीक्षा करना और परिसंपत्तियों पर क्षेत्रा के अनुसार स्थानिक मानचित्राण पर आधरित प्रत्येक मॉडल पर एक विश्लेषण रिपोर्ट तैयार करना भी इसके दायरे मे आएगा।

Share it
Top