Home » उत्तर प्रदेश » गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना समिति के नये/वारिस सदस्यता हेतु भी किसान दे सकेंगे आवेदन तथा बनाये जा सकेगें नये सदस्य।

गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना समिति के नये/वारिस सदस्यता हेतु भी किसान दे सकेंगे आवेदन तथा बनाये जा सकेगें नये सदस्य।

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:3 May 2019 1:28 PM GMT
Share Post


मुरादाबाद। प्रत्येक पेराई सत्रा में गन्ने के सम्भावित उत्पादन को ध्यान में रऽकर चीनी मिलों के गन्ना क्षेत्रा का निर्धरण तथा किसानों द्वारा चीनी मिलों को,की जाने वाली गन्ने की आपूर्ति की योजना तैयार की जाती है। गन्ना उत्पादन के सही आंकलन के लिये बोये गये गन्ने के क्षेत्रा का सही सर्वेक्षण एक अत्यन्त महत्वपूर्ण एंव आधरभूत कार्य हैं प्रदेश के गन्ना एंव चीनी आयुत्तफ ने पेराई सत्रा 2019-20 के वास्ते गन्ना सर्वेक्ष्ण नीति जारी कर दी है। गन्ना सर्वेक्षण कार्य 05 मई से शुरू होकर 30 जून, 2019 तक सम्पन्न होगा। गन्ना सर्वेक्षण के प्रयोजन हेतु प्रत्येक चीनी मिल क्षेत्रा में स्टॉपफ की उपलब्ध्ता के अनुरूप 500 से 1000 हे. तक की अस्थायी सर्किलें बनायी जायेगी और गन्ना सर्वेक्षण टीम में एक कर्मचारी राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक या समिति का कर्मचारी होगा और साथ में एक कर्मचारी चीनी मिल का भी होगा। आयुत्तफ ने बताया कि गन्ना सर्वेक्षण टीम में उन्हीं कर्मचारियों को रऽा जायेगा जो सर्वेक्षण की मूलभूत जानकारी रऽते हों। इतना ही नही,सर्वेक्षण टीम का एक अनिवार्य प्रशिक्षण भी कराया जायेगा,जिसमें सर्वेक्षण हेतु नियत कर्मियों की न सिपर्फ पृच्छाओं का मौके पर समाधन किया जायेगा,अपितु उनसे पिफडबैक भी प्राप्त किया जायेगा। सर्वेक्षण के समय अपने गन्ना क्षेत्रापफल के संबंध् में किसान की घोषण पत्रा भरकर देना हेगा। घोषणा पत्रा नही भरने पर किसान का सट्टठ्ठा संचालित नही होगा और संबंध्ति को गन्ना आपूर्ति की सुविध भी अनुमन्य नही होगीं। यह भी अनिवार्य किया गया है कि घोषणा पत्रा के साथ अपनी पहचान हेतु गन्ना कृषक को आधर कार्ड देना होगा,आधर कार्ड न होने पर मतदाता पहचान पत्रा/ड्राइविंग लाईसेन्स/पासपोर्ट /पैन कार्ड अथवा बैंक पासबुक के पफोटो वाले पृष्ठ की छायाप्रति जो स्वप्रमाणित की गई हो मान्य होगी। साथ ही जनसूचना केन्द्र,जनसुविध केन्द्र से प्राप्त कर अथवा भू-लेऽ डॉट कॉम से डाउनलोड कर राजस्व ऽतौनी की कम्प्यूटर प्रति जमा करना अनिवार्य होगा। गन्ना विकास परिषद् के प्राध्किरी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि टीमवार,तिथिवार,ग्रामवार गन्ना सर्वेक्षण कार्यक्रम का लीपफलेट,पैम्पलेट, स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार किया जाय तथा एस.एम.एस. से किसानों को इसकी ससमय सूचना देना सुनिश्चित करें और सर्वेक्षण प्रभारी का नाम एंव मोबाइल नम्बर चीनी मिल के वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया जाये। उल्लेऽनीय है कि गन्ना क्षेत्रा का सर्वेक्षण जी.पी.एस. द्वारा कराये जाने के पफलस्वरूप सर्वेक्षण में पारदर्शिता और शु(ता रहती है, एतदर्थ गन्ने के सर्वेक्षण में शत-प्रतिशत जी.पी.एस. का प्रयोग किया जायेगा और पेराई सत्रा 2018-19 में जो चीनी मिलें किन्ही कारणों से जी.पी.एस. सर्वे नही करा सकी उनके द्वारा भी इस बार सम्पूर्ण गन्ना क्षेत्रापफल का सर्वेक्षण मैनुअल प(ति से न करके जी.पी.एस. द्वारा ही कराया जायेगा। सर्वेक्षण उपरान्त हैण्ड हेल्ड कम्प्यूटर/एन्ड्रायड बेसड मशीन से चारों भुजायें नापकर सर्वे स्लिप मौके पर उपस्थित गन्ना कृषकों को उपलब्ध् करायी जायेगी,किन्तु यदि किसी कृषक द्वारा अपने ऽेत के सर्वे के संबंध् में कोई आपत्ति या शिकायत दर्ज करायी जाती है तो उस कृषक का मैनुअल सर्वे भी कराया जायेगा। गन्ना सर्वेक्षण में किसी प्रकार की गड़बड़ी के लिये संबंध्ति के विरू( अमल में लायी जायेगी विध्कि कार्यवाही तथा संबंध्ति ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एंव मिल के महाप्रबन्ध्क;गन्नाद्ध/मुख्य गन्ना अध्किरी का भी संयुत्तफ रूप से उत्तरदायित्व निर्धरित किया जायेगा। गन्ना सर्वेक्षण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का अनुश्रवण समय-समय पर संबंध्ति गन्ना समिति के अध्यक्ष,जिला गन्ना अध्किरी और क्षेत्राय उप गन्ना आयुत्तफ व मुख्यालय से गठित जांच दल द्वारा किया जायेगा और सर्वेक्षण कार्यक्रमों के निरीक्षण का जिला गन्ना अध्किरी/उप गन्ना आयुत्तफ रोस्टर तैयार करेगें। इसके अतिरित्तफ मुख्यालय के अध्किरियों को भी सर्वे कार्य के औचक निरीक्षण हेतु संम्पृत्तफ किया जायेगा।सर्वेक्षण समाप्ति के बाद कम्प्यूटरीकृत गश्ती केन सर्वे रजिस्टर में गन्ना क्षेत्रापफल का सारांश;गोश्वाराद्ध तैयार कराते हुए दिनांक 02 जुलाई, 2019 से 05 जुलाई, 2019 के मध्य कम्प्यूटरीकृत गश्ती केन सर्वे रजिस्टर के अन्तिम पृष्ठ पर सम्बन्ध्ति चीनी मिल के सर्वे कर्मी, विभागीय गन्ना पर्यवेक्षक/समिति कार्मिक, सम्बन्ध्ति ब्लाक इंचार्ज एंव ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के संयुत्तफ हस्ताक्षर उपरान्त सर्वे आंकडों को प्रदर्शित किया जायेगा सर्वे प्रर्दशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त अन्तिम आंकडों की एक पी.डी.एपफ. पफाइल एवं डी.बी.डी. तैयार कर चीनी मिलें संबन्ध्ति ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं जिला गन्ना अध्किरी को सापफट एवं हार्ड कापी में उपलब्ध् करायेगें। संबंध्ति ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं जिला गन्ना अध्किरी कार्यालय मे यह आंकडेघ् अनुरक्षित किये जायेगें। सर्वेक्षण के दौरान ग्राम स्तरीय गोष्ठियों में नये सदस्यों का भी पंजीकरण कराया जायेगा। पेराई सत्रा 2019-20 लिये 30 सितम्बर, 2019 तक बनाये गये सदस्यों को ही गन्ना आपूर्ति की सुविध मिलेगी। गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना समिति के नये/वारिस सदस्यता हेतु भी किसानों से आवेदन लिये जायेगें। उपज बढ़ोत्तरी हेतु भी कृषकों के आवेदन पत्रा गन्ना सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ करने से लेकर 30 सितम्बर, 2019 तक निर्धरित शुल्क के साथ संकलित किये जायेगें और ऐसे आवेदनों को प्राप्ति के क्रम में संबंध्ति गन्ना विकास परिषद् के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रजिस्टर में पंजीकृत करना सुनिश्चित करेगें।

Share it
Top