Home » उत्तर प्रदेश » विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव पीएम को भेजा गया

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव पीएम को भेजा गया

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:4 May 2019 1:00 PM GMT
Share Post





लोनी। स्न्नेहलता विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर की छत में लगे पंखे से लटका मिला। ससुरालियां आत्महत्या बता रहे हैं। जबकि मायके वालों उनकी बात से संतुष्ट नही हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोनी बार्डर थाने की राहुल गार्डन कॉलोनी निवासी शालू 22 पत्नी रामकुमार का शव शुक्रवार शाम पांच बजे मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे में छत में लगे पंखे से दुपटटे के सहारे लटका मिला। ससुरालियों का कहना है कि शालू ने आत्महत्या की है। जिस समय उसने आत्महत्या की वह घर में अकेली थी। जबकि मायके वाले उनकी बात से संतुष्ट नही है तथा शव का पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोनी बार्डर थाना प्रभारी एसपी सिंह का कहना है कि मायके वालों ने अभी तक कोई तहरीर नही दी है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। शादी के छह वर्ष बाद भी मां नही बन सकी थी शालू

ससुरालियों ने बताया कि शालू का मायका फरुखनगर साहिबाबाद में है। करीब छह वर्ष पूर्व शालू की शादी रामकुमार के साथ हुई थी, लेकिन अभी तक शालू मां नही बन सकी थी। जबकि शालू की छोटी बहन की शादी रामकुमार के छोटे भाई सुशील के साथ हुई है। पूरा परिवार मेहनत मजदूरी करता है तथा लोनी बार्डर थाने की राहुल गार्डन कॉलोनी में एक ही घर में रहता है।




Share it
Top