Home » उत्तर प्रदेश » अवैध असलाहों से ढांय ढांय कर दहशत फैलाने वाले दो दहशतगर्द गिरफ्तार

अवैध असलाहों से ढांय ढांय कर दहशत फैलाने वाले दो दहशतगर्द गिरफ्तार

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:5 May 2019 1:12 PM GMT
Share Post


कासगंज। जिले मै दो तीन माह पूर्व पिस्टल, तमंचा फहराकर सोसल मीडिया पर ढांय, ढांय और वीडियों शॉर्ट बनाकर वायरल करने वाले दो दहशतगर्दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवको के पास से एक पिस्टल और तमंचा बरामद हुआ है। फिलहाल एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता के बाद दोनो से पूछतांछ की जा रही है। कासगंज कोतवाली मै आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी डॉ.पवित्र मोहन त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों युवक कासगंज जिले के गंजडुंडवारा कस्बे के मोहल्ला मंसूर निवासी मोहम्मद तारिक है और उसका साथी नन्हे निवासी गनेशपुर का रहने वाला है। दोनो ने लोगों मै दहशतगर्दी फैलाने के लिए एक ने घर के बाहर पिस्टल से ढाय ढाय की दूसरे ने तमंचा हाथ मै लेकर वीडियो सोसल मीडिया पर भी वायरल कर दिया था, दोनो का उद्देश्य था सिर्फ मै लोगों मै दहशत गर्दी भरकर भाईगिरी बनना था, परंतू उससे पहले गंजडुंडवारा पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। श्री पवित्र मोहन की माने तो दोनों असलाह सप्लाइर्स भी है। फिलहाल दोनो से पूछतांछ की जा रही है। ये असलाह कहां से लेकर सप्लाई करते हैं।

Share it
Top