Home » उत्तर प्रदेश » स्वच्छ शौचालय निर्माण में सीडीओ को मिली वित्तीय अनिमितताए

स्वच्छ शौचालय निर्माण में सीडीओ को मिली वित्तीय अनिमितताए

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:5 May 2019 1:15 PM GMT
Share Post


कासगंज। जिले में 170 ग्राम पंचायत सचिवो के खिलाफ मुख्यविकास अधिकारी बड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं।इससे पहले उन्होंने सचिवों को नोटिस भेजकर अपने अपने क्षेत्रो में बनवाये गए शौचालयो का स्पष्टी करण मांगा है। आपको बतादें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कासगंज जिले में शौचालय बनवाये गये थे, लेकिन जनपद ओड़ीएफ घोषित होने के बावजूद भी शौचालय अधूरे पड़े हुए हैं। शासन ने एक बार फिर अधूरे शौचलयों को पूरे करने के लिए दुबारा दो करोड़ रूपये शासन ने प्रशासन को भेज दिया था।इसकी जिम्मेदारी जिलास्तर पर ग्राम पंचायत सचिवों को सौपी गई थी, लेकिन कुछ सचिवो ने लाभार्थियों के खातो की वजाय प्रधानो और अपने खातो में ट्रांसर्फर कर ली और कुछ टेंडर के माध्यम से बनवाये गए हैं, कुछ लाभार्थियों के खाते में गये थे, वो शौचालय पूरे हो चुके हैं। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने अपनी पड़ताल के बाद बताया कि वित्तीय अनियमिताए सामने आई हैं।उनके सुधार को लेकर नोटिस भेजकर कार्रवाई की जा रही है। यह हाल एक ब्लाक का नहीं बल्कि सातो ब्लाको का है। साथ ही अधूरे पड़े शौचालयों को जल्द पूरे करने के निर्देश दिए है। श्री सीडीओ साहब की कार्रवाई से भ्रष्टाचार में संलिप्त सचिवो की धड़कने बड़ गई है, वह अपने अपने क्षेत्रो के शौचलयों के कार्यो का पूरा करने में जुटे हुए हैं।

Share it
Top