Home » उत्तर प्रदेश » जल ही जीवन है आयोजन में जलदूत को कृषि मंत्री ने किया सम्मानित

जल ही जीवन है आयोजन में जलदूत को कृषि मंत्री ने किया सम्मानित

👤 admin 4 | Updated on:15 July 2017 4:24 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

ललितपुर। साई ज्योति संस्था तथा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड लखनऊ द्वारा ललितपुर में 500 गांवो में जल जीवन है जल जागरण अभियान 2017 का संचालन किया गया था। जिसमें जल स्तर को बढक्वाने के साथ-साथ जल संवर्धन के सम्बन्ध में गांव स्तर पर रैलियों का आयोजन तथा जल संसाधन मानचित्र निर्माण के दौरान पुराने जल स्त्राsतो को चिन्हित करना व जल संवाद के माध्यम से समुदाय को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। इस प्रत्रिढया को मानक के आधार पर जमीन स्तर पर त्रिढयान्वयन के सन्दर्भ में संस्था द्वारा 60 जलदूतों को प्रशिक्षित किया गया था। जो गांव स्तर पर कार्यत्रढमों का आयोजन करेंगे। आयोजन के दौरान साई ज्योति संस्था के राजीव मिश्रा द्वारा गांव स्तर पर श्रमदान के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुये खेत तालाब, मेडबन्धी, शोकपिट आदि का निर्माण कराया। उक्प कार्य को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा सराहा गया। 14 जुलाई को नाबार्ड के 36 वॉ स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में साई ज्योति संस्था के राजीव मिश्रा को कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुये कृषि मंत्री ने कहा कि इस अभियान को चलाने के लिए प्रत्येक जिले से राजीव मिश्रा जैसे और जलदूतों की खोज करनी होगी। जिससे जल संवर्धन हेतु इस तरह के अन्य जगहों पर भी सराहनीय कार्य किये जा सके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार यह घोषणा करती है कि बुन्देलखण्ड के जल स्तर को ऊंचा करने के लिए 3033 खेत तालाबों का निर्माण किया जायेगा जिसमे जनपद ललितपुर को ज्यादा से ज्यादा लाभ देते हुए सहरिया आदिवासी को लाभान्वित किया जायेगा। मैं जलदूत के साथ-साथ साई ज्योति संस्था को भूर-भूर प्रशंसा करता हू। इसके साथ-साथ नाबार्ड का मै आभारी हू कि ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओ को सम्मान दिया जाता है इससे लोग प्रेरणा लेकर अच्चे कार्मो के लिए आगे आयेंगे। मुख्य महाप्रबन्धक ए.के.पाण्डा ने कहा कि जल जीवन है जल जागरण अभियान 2017 के 12 जिले जिसमे 6300 गांव मे संचालन किया गया है। 5 हजार जल संरचनाओ को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साझा किया जायेगा। जिससे जल संचयन की प्रत्रिढया को संयुक्प रूप से आगे बढाया जा सके। उत्तर प्रदेश मे हो रहे जल संकट को निजात दिलाने के लिए नाबार्ड हर सम्भव प्रयास करेगा और इस तरह के कार्यत्रढमों का संचालन लगातार किया जायेगा। इस दौरान साई ज्योति संस्था से सिद्धगोपाल सिंह एम.टी.तथा नाबार्ड से मुख्य महाप्रबन्धक ए.के.पाण्डा व महाप्रबन्धक बी.एन. हेम्ब्रम, तूलिका पंकज तथा उप महाप्रबन्धक नवीन ढींगरा, रिजर्व बैंक के महाप्रबन्धक तथा समस्त बैंक के अध्यक्ष व बैंकर्स उपलब्ध रहे। संचालन उपमहाप्रबन्धक नवीन रॉय द्वारा किया गया।

Share it
Top