Home » उत्तर प्रदेश » जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अर्थी रखकर किया प्रदर्शन

जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अर्थी रखकर किया प्रदर्शन

👤 admin 4 | Updated on:17 July 2017 4:32 PM GMT
Share Post

मथुरा, (मधुसूदन शर्मा)। जनपद में गंभीर अपराधो के अभी तक नहीं हुए खुलासे और अपराध की घटनाओं पर पुलिस द्वारा दोषियों की गिरफ्तारी न होने से लेकर सोमवार जिला मुख्यालय पर धरने प्रदर्शन का क्रम शुरू हो गया है। थाना हाईवे के अमर कॉलोनी में 128 दिन बाद भी पति पत्नी की हत्या और लूट का मामला न खुलने पर तंग आकर आज लोकदल के नेताओं ने पीड़ित परिवार के तीन बच्चों सहित जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और चेतवानी दी की जब तक खुलासा नहीं होगा यह क्रम जारी रहेगा। पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही तो इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए। आज रालोद नेता कुँवर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अमरकॉलोनी दम्पत्ति हत्याकांड में पुलिस द्वारा दोषियों को पकड़ने की कार्यवाही में हो रही देरी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने फ्रतात्मक अर्थी रखकर विरोध फ्रदर्शन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता कुँ नरेन्द्र सिंह, चौधरी ताराचंद गोस्वामी, पीड़ित बच्चे कु. राखी, दीपा, राहुल, चौधरी पुष्पेन्द्र सिंह बघेल, कुशलपाल सिंह, डॉ. अशोक, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। वहीं जन कल्याण समिति ने सोमवार प्रदेश में अनियंत्रित अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। जिसमें प्रदेश की कई घटनाओं का जिक्र किया गया है। समिति की अध्यक्ष लता चौहान के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे। वहीं जन मुक्ति मोर्चा द्वारा एक ज्ञापन दिया गया जिसमें विभिन्न मांगो पर अभी तक सुनवाई न होने पर आज से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देने को कहा है। यह धरना आज शुरू हो गया। जिला मुख्यालय के बाहर जन मुक्ति मोर्चा विद्युत के बरेट वापिस करने, दबंगो से जमीन खाली कराने, वृद्ध और महिला व मजदूरों को पेंशन दिलाने आदि मांगे रखी गयी है।

Share it
Top