Home » उत्तर प्रदेश » स्वतंत्रता दिवस पर गूँजे आजादी के तराने

स्वतंत्रता दिवस पर गूँजे आजादी के तराने

👤 admin 4 | Updated on:16 Aug 2017 6:57 PM GMT
Share Post

ललितपुर (वीअ)। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज सुबह सुम्मेरा तालाब पर राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित पूर्व अध्यापक रूप नारायण निरंजन जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया । ध्वजा रोहण के पश्चात उन्होंने उपस्थित सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दीं साथ ही कहा कि श्रमदान सतत किया जाने वाला कार्य साथ ही यह धर्य रख किया जाने वाला कार्य है। उन्होंने कहा कि हमे स्वतंत्रता का अर्थ समझना होगा हम सिर्फ अधिकार माँगने के लिए ही स्वतत्र नही हमे अपने देश अपने राज्य अपने शहर के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी समझनी होगी । जैसा कि आप सभी को ज्ञात है की ललितपुर जागरूकता अभियान के सदस्य और नगर के गणमान्य नागरिक प्रत्येक रविवार सुबह 8 बजे से सुम्मेरा तालाब की सफाई हेतु श्रमदान का आयोजन करते है । आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अभियान द्वारा ध्वजारोहण का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात उपस्थित सभी वक्पाओं ने अपने अपने विचार रखे व सुम्मेरा तालाब पर सफाई के लिये श्रमदान भी किया। आज सुम्मेरा तालाब पर राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित पूर्व अध्यापक रूप नारायण निरंजन, काशीराम साहू, चन्द्रशेखर दुबे, राजेश दुबे, गोल्डी त्रिवेदी, राजेश सोनी, अर्चना बी के अग्रवाल, ऋतु मिश्रा, वंदना मेहता, विमलेश सोनी, रागनी शर्मा, दीपाली साहू, मनीषी शर्मा, दरक्षा फातिमा खान, स्नेहा पंथ, काजुल साहू, सोनू दुबे, अनुज शर्मा, प्रशांत शुक्ला, मनीष दुबे, अखिलेश कुमार, अमित चौबे, अमित पंथ, दर्शन सेन, अरविंद वर्मा, मास्टर मधुर सोनी, नवाजिश खान, उमेश सेन, अनिकेत गिरी, देवेंद्र सेन, गौरव भटनागर, शैलेन्द्र कुमार, कौशल कोरी, आर्यनश, अभय गिरी, उमेश सुड़ेले आदि लोग मौजूद रहे।अभियान की अध्यक्षा अर्चना बीके अग्रवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्प किया।

Share it
Top