Home » उत्तर प्रदेश » गाड़ियों से बैटरी चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

गाड़ियों से बैटरी चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

👤 admin 4 | Updated on:16 Aug 2017 6:57 PM GMT
Share Post

ललितपुर (वीअ)। अपराधों को रोकने में जहां कोतवाली पुलिस एक अच्छी पहल कर रही है तो वहीं घटित हो चुके अपराधों का खुलासा करने में क्राइम ब्रांच भी सिलसिलेवार तरीके से बदमाशों को पकड़ रही है। इसी क्रम में एक और सफलता हांसिल करते हुये पुलिस ने चार पहिया वाहनों से लगातार चोरी हो रहीं बैटरियों के प्रकरण का पर्दाफाश करते हुये तीन बदमाशों को पकड़ा है तो वहीं एक अभियुक्प फरार बताया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुये एसपी सलमानताज पाटील ने बताया कि कोतवाली प्रभारी भरत पाण्डेय, मण्डी चौकी प्रभारी अफजल खान एवं क्राइम ब्रांच से श्याम सुन्दर सिंह व रविन्द्र कटियार बदमाशों की धर-पकड़ में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि घुसयाना नाले के पास चोरी की बैटरियां खरीदी व बेची जा रहीं हैं। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच में तैनात श्याम सुन्दर यादव व रविन्द्र कटियार मौके पर पहुंचे, जहां कोतवाली पुलिस की मदद से उन्होंने हाल नेहरू नगर निवासी रामप्रताप सिंह पुत्र चेतराम, गंगाराम पुत्र हरप्रसाद व जावेद पुत्र जमील अहमद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मौके से अजीतापुरा निवासी आरिफ कुरैशी पुत्र अनवर कुरैशी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्पों के पास से सात बैटरियां, औजार व मोटर साइकिल बरामद की है। पकड़े गये अभियुक्पों ने बताया कि उन्होंने जाखलौन से चोरी हुईं बैटरियां खरीद कर बेची हैं। इसके अलावा इनके पास से जनरेटर का सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस अन्य मामलों में इनकी संलिप्तता होने के संदेह में पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी भरत पाण्डेय, मण्डी चौकी प्रभारी मो.अफजल खान, क्राइम ब्रांच से श्याम सुन्दर सिंह, रविन्द्र कटियार, अजमत उल्ला, महेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

Share it
Top