Home » उत्तर प्रदेश » बच्चों का शतपतिशत कराएं टीकाकरण : विधायक

बच्चों का शतपतिशत कराएं टीकाकरण : विधायक

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:8 Jan 2018 4:55 PM GMT
Share Post

कासगंज, (वीअ)। मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिये बच्चों का नियमित टीकाकरण कराया जा रहा है। जन्म से 02 वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों के टीकाकरण हेतु मिशन इन्दधनुष कार्यकम का चौथा चरण 08 जनवरी से 18 जनवरी तक चलाया जायेगा। सघन मिशन इन्द धनुष कार्यकम का उद्घाटन पाथमिक विद्यालय गोरहा पर बने टीकाकरण बूथ का सदर विधायक देवेन्द राजपूत ने किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिये उनका टीकाकरण अवश्य करायें।
बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और उनके जीवन की रक्षा के लिये टीकाकरण कराना सभी अभिभावकों की जिम्मेदारी है। इसमें लापरवाही न बरतें। बच्चों का शतपतिशत टीकाकरण कराकर कार्यकम को सफल बनायें। सीएमओ रंगजी द्विवेदी ने बताया कि मिशन इन्दधनुष के सफल संचालन के लिये जिले में 1600 बूथ बनाये गये हैं। जिनपर बच्चों का शतपतिशत टीकाकरण कराया जायेगा, जिससे बच्चों को 8 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। इस सत्र के लिये नियमित टीकाकरण से छूटे हुये जन्म से 2 वर्ष तक के 17,447 बच्चे तथा 2, 843 गर्भवती महिलायें को चिन्हित किया गया है। इस अवसर पर बीएसए गीता वर्मा, यूनीसेफ व विश्व स्वास्थ्य संग"न के पतिनिधियों ने भी कार्यकम की विस्तार से जानकारी दी।
इससे पूर्व मिशन इन्दधनुष कार्यकम के पति जनजागरूकता उत्पन्न करने के लिये सोरों गेट स्थित नगर पालिका परिसर से एक रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्घाटन सदर विधायक देवेन्द राजपूत ने फीता काट कर किया तथा झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया। जनजागरूकता रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे बैनर और पट्टिकायें लिये नारे लगाते हुये चल रहे थे। इस अवसर पर सीएमओ डा0 रंगजी द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षण आरएस राजपूत, डा0 वीके राजपूत, डा0 अविनाश, डा0अतुल, जयंत गुप्ता व अन्य चिकित्साधिकारी तथा यूनीसेफ व विश्व स्वा0संग0 के पतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Share it
Top