Home » उत्तर प्रदेश » बीएलओ के कार्यों का हुआ निरीक्षण, वेतन रोकने के दिए निर्देश

बीएलओ के कार्यों का हुआ निरीक्षण, वेतन रोकने के दिए निर्देश

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 Jan 2018 3:33 PM GMT
Share Post

मुकेश कुमार गुप्ता

हाथरस । अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2018 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान दिनांक 07.01.2018 को विशेष अभियान मे जाच के दौरान 79-सादाबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न मतदेय स्थलों पर बूथ लेविल आफिसर ( "स्व् ) के कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदेय स्थल संख्या 2. फ्रा0पा0 नगला नन्दू पर तैनात बी0एल0ओ0 ममता अनुदेशक , मतदेय स्थल संख्या-5-फ्रा0पा0 गोपालपुर ता0 बरामई पर तैनात नीलम शर्मा फ्र0अ0, फ्रा0पा0 गोपालपुर ता0 बरामई, मतदेय स्थल संख्या-11-फ्रा0पा0 रायक पर तैनात श्रीमती बविता स0अ0 रायक, मतदेय स्थल संख्या-14 फ्रा0पा0 फरसौटी विजय कुमारी श्रोती स0अ0, फ्रा0पा0 फरसौटी, मतदेय स्थल संख्या-16 जी0एस0ए0एस0इण्टर कालेज, मुरसान कमरा नम्बर 01 पर तैनात श्रीमती कमलेश निम स0अ0 जी0एस0ए0एस0इण्टर कालेज मुरसान, मतदेय स्थल संख्या-17 जी0एस0ए0एस0इण्टर कालेज, मुरसान कमरा नम्बर 02 पर तैनात सुधीर कुमार कर जमाकर्ता, नगर पंचायत मुरसान, मतदेय स्थल संख्या-21 फ्रा0पा0 मुरसान कमरा नम्बर ं02 पर तैनात शशी फ्रभा, मतदेय स्थल संख्या-22 फ्रा0पा0 मुरसान कमरा नम्बर 03 पर तैनात राजीव कुमार ,कूप चालक नगर पंचायत, मुरसान, मतदेय स्थल संख्या-52 एवं 53 फ्रा0पा0 दयालपुर कमरा नम्बर 1 एवं 02 पर तैनात दीक्षा स0अ0र्फ्रा.पा0 दयालपुर एवं भावना रानी स0अ0 तथा मतदेय स्थल संख्या-55-फ्रा0पा0 विशुनदास पर तैनात जितेन्द्र अग्रवाल, स0अ0 अनुपस्थित मिले। इसके अलावा मतदेय स्थल संख्या 3. जू0हा0स्कूल खेडाबरामई(नगला गजुआ) पर तैनात बी0एल0ओ0 विजया आर्या स0अ0 तथा मतदेय स्थल संख्या-6 फ्रा0पा0 खेडा बरामई पर तैनात बी0एल0ओ0 मीनाक्षी अनुदेशक उपस्थित मिली पर कोई भी फार्म फ्राप्त नहीं हुआ।
मतदेय स्थल संख्या-7-फ्रा0पा0 दर्शना मुतर्फरिकात पर तैनात अन्जू अरोरा, स0अ0, फ्रा0पा0 दर्शना मुतर्फरिकात उपस्थ्ति मिली तथा फार्म-6-02 फ्राप्त हुए तथा फार्म 7, 8 एवं 8ए फ्राप्त नहीं हुए। मतदेय स्थल संख्या-9 फ्रा0पा0 मथू पर तैनात विनेश कुमार उपस्थित मिले पर अभी तक कोई फार्म-6, 7,8 एवं 8ए फ्राप्त नहीं हुआ है। मतदेय स्थल संख्या-10 फ्रा0 पा0 बगुली कमालपुर पर तैनात श्रीमती कान्ता देवी स0अ0 उपस्थित मिली फार्म-6- 02 महिला , फार्म-7 में चार मृतक ,एक डुप्लीकेट, एक शिफ्टेड तथा फ्रारूप-8 एवं 8ए कोई फ्राप्त नहीं हुआ। मतदेय स्थल संख्या-12 फ्रा0पा0 गोपी पर तैनात अमृतलाल फ्र.अ0,फ्रा0पा0 नगला गोपी उपस्थित मिले फ्रारूप-6 तीन पुरूष, एक महिला कुल 04, फ्रारूप-7-तीन मृतक एवं फ्रारूप-8 एक महिला एवं एक पुरूष के फ्राप्त हुए। मतदेय स्थल संख्या-20 फ्रा0पा0 मुरसान कमरा नम्बर 01 तैनात वीना कुमारी उपस्थित मिली वहॉं पर फ्रारूप-6 एक पुरूष का फ्राप्त हुआ फ्रारूप-7,8 एवं 8ए फ्राप्त नहीं हुए। मतदेय स्थल संख्या- 23 फ्रा0वि0 मुरसान कमरा नम्बर ं02 पर तैनात सौरभ कुमार स0अ0,फ्र0वि0 मुरसान नं01 उपस्थित मिले। फ्रारूप-6-02 एक महिला एवं एक पुरूष फ्राप्त हुए है फ्रारूप-7 ,8 एवं 8ए कोई फ्राप्त नहीं हुआ।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नलकूप खण्ड, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मुरसान को सम्बन्धित बी0एल0ओ के एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिये है।

Share it
Top