Home » उत्तर प्रदेश » तालबेहट में मुक्पि संस्था ने किया कम्बलों का वितरण

तालबेहट में मुक्पि संस्था ने किया कम्बलों का वितरण

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 Jan 2018 3:35 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

ललितपुर। कड़कड़ाती ठण्ड में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करने का कार्य मुक्पि संस्था द्वारा लगातार जारी है। अब तक संस्था द्वारा 250 से अधिक लोगों को ठण्ड से राहत पहुंचाने हेतु कम्बल वितरित किए जा चुके हैं जो कि 25 दिसम्बर 2017 से पतिदिन मुक्पि संस्था की टीम नगर के पमुख स्थलों कटरा बाजार, नझाई बाजार, सब्जी मण्डी, तालाबपुरा, डेम कालौनी, सिद्धनपुरा, जिला चिकित्सालय, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर रात्रि 8 से 11 बजे तक लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसी त्रढम में चौकाबाग क्षेत्र में ऐसे बहुत से परिवारों को कम्बल वितरित किए गये जो खुले आसमान की नीचे बॉंस के सहारे पॉलिथिन डाल कर जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं जिनके पास न तो ग्रहस्थी का ही पर्याप्त सामान है और न ही ठण्ड से बचाव के लिए पर्याप्त बिस्तर व कपड़े हैं। ऐसे परिवारों को मुक्पि संस्था द्वारा सम्मान पूर्वक कम्बल भेंट किया जाना एक समाज सेवा का आदर्श पस्तुतिकरण है। ये उद्गार मुक्पि संस्था के कार्यों से पभावित होकर व्यक्प किए गये।मुक्पि संस्था के कम्बल वितरण समारोह में उपस्थित होकर नगर पंचायत तालबेहट अध्यक्ष मुक्पा सोनी ने मुक्पि संस्था द्वारा किए जा रहे जनसेवी कार्यों जैसे अज्ञात शवों के विधिवत अन्तिम संस्कार एवं शव सुरक्षित रखने हेतु वातानुकूलित पीजर सेवा जो निःशुल्क पदान की जाती है की मुक्प कण्ठ से पशंसा की। कम्बल वितरण में विजय किशोर ने मुक्पि संस्था के वृक्षारोपण कार्य चाहे वो शहर के मुख्य मार्गों, धार्मिक स्थलों, विद्यालयों की सराहना करते हुये कहा कि पर्यावरण संरक्षा हेतु मुक्पि संस्था का यह पयास पसंशनीय है। मुक्पि संस्था अध्यक्ष अज्जू बाबा ने लोगों से अपील की कि अपने घर के आस पास यदि कोई ऐसा व्यक्पि दिखे जिसको सर्दी से राहत हेतु कम्बल की आवश्यकता हो तो मुक्पि संस्था का पयास होगा कि ऐसे लोगों तक राहत पहुंचानें का पयास किया जाएगा। कम्बल वितरण कार्यत्रढम में बच्चों को बिस्किट पैकेट भी बांटे गए। इस दौरान संस्था संरक्षक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, शिक्षक अजमल खान, पमोद सक्सेना, सुनील चौबे, सरदार जगजीत सिंह, पिरोज डायमण्ड, असलम पठान, नूतन राज सक्सेना, आदर्श रावत, रामकुमार निरंजन, हाकिम सिंह, डा.निर्मल वर्मा, बृजेश कुमार, डा.राजीव निरंजन आदि उपस्थित रहे।वहीं इन दिनों समूचे बुंदेलखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसको देखते हुए गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं एवं समाजसेवीओं द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया जा रहा है ताकि गरीब और बेसहारा लोग ठंड से निजात पा सकें इसी तरह थाना बानपुर अंतर्गत ग्रामपंचायत बिल्ला में आज गरीब और बेसहारा लोगों को ग्राम पधान राम रछपाल सिंह लोधी ने कंमल बितरण किये कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर पसन्नता देखी गई इस मौके पर ग्राम पधान ने कहा कि हम सभी को गरीबों की मदद करनी चाहिए उन्होंने कहा कि गरीबों की सहायता करना ही सबसे बड़ा पुण्य है इस मौके पर उपस्थित लेखपाल सोनी पसाद ने कहा कि यह कंबल गरीब और बेसहारा लोगों को ठंड से राहत देंगे। इस मौके पर ग्राम पधान रामरक्षपाल सिंह लोधी, मनका, शांति सहित विभिन्न ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share it
Top