Home » उत्तर प्रदेश » तहसील दिवस में आने वाले मामले, राजस्व एवं पुलिस टीम में भेजकर सुलझाएं

तहसील दिवस में आने वाले मामले, राजस्व एवं पुलिस टीम में भेजकर सुलझाएं

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 Jan 2018 4:52 PM GMT
Share Post

गोरखपुर, (वीअ)। जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने निर्देश दिये है कि तहसील दिवस में आने वाले भूमि विवाद, अवैध अपामण के मामले, राजस्व एंव पुलिस टीम में भेजकर सुलझायें। वे खजनी में जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा जिस राजस्व क्षेत्र से भूमि विवाद, वरासत, अवैध अपामण के अधिक मामले आयेंगे वहां दोषी कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस में कुल 61 मामले आये। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि 15 दिन के भीतर निस्तारण करके आख्या दें। शिकायत की सुनवाई के समय या मौके पर जाते समय शिकायतकर्ता को अवश्य साथ रखें। निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन अगले सप्ताह शुरू हो सकती है। सभी जिला स्तरीय अधिकारी एन.आई.सी. से अपना आईडी प्राप्त कर लें। नियमित रूप से अपना ईमेल चेक करेंगे तथा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करें।इस दौरान सीडीओ अनुज सिंह, एडीएम ई प्रभुनाथ,एडीएम विधान जायसवाल, सीआरओ बलराम सिंह,एसपी गणेश शाहा ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान डीएफओ, अपर सीएमओ, पीडी यशवन्त सिंह, सप्तऋषि, संजय कुमार, समरजीत, मीनू सिंह एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।तहसील समाधान के पश्चात विधायक संत प्रसाद, जिलाधिकारी राजीव रौतेला तथा सीडीओ अनुज सिंह ने पात्र गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को वितरण हेतु पर्याप्त कम्बल उपलब्ध है, इसकी कमी नही होने दी जायेगी। तहसीलदार विपिन सिंह ने बताया कि पूर्व में भी पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरित किया गया है। पात्र व्यक्ति संबंधित लेखपाल को अपना दर्ज करा दें।

Share it
Top