Home » उत्तर प्रदेश » पुलिस की मुस्तैदी से चार घटनाओं का खुलासा

पुलिस की मुस्तैदी से चार घटनाओं का खुलासा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 Jan 2018 4:53 PM GMT
Share Post

मथुरा (मधुसूदन शर्मा)। वरिष्" पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के कड़े निर्देश के तहत जिला पुलिस की मुस्तैदी के चलते 4 फ्रकरणों का पटाक्षेप कर अभियुक्तों से हथियार बरामद कर उन्हें जेल भेजने में सफलता हासिल की।

पुलिस लाइन में मंगलवार जिले के एसपी सिटी श्रवण कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया विगत दिनों कोतवाली वृंदावन क्षेत्र स्थित कैलाश नगर में सर्राफ व्यापारी से स्कूटी लूटकर फरार हुए दो बदमाशों को एसएसपी के निर्देशन एवं एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा सीओ सदर राकेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली फ्रभारी सुबोध कुमार सिंह ने पवनहंस हैलीपेड के पास से दो लुटेरों को दबोच लिया है। उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि दो दिन पहले महिला श्रद्धालु से भी मोबाइल लूट का फ्रयास किया था। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
वहीं दूसरी सफलता थाना कोसीकलां क्षेत्र स्थित कोकिलावन में शनिदेव मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को घटना करने से पहले ही एसएसपी के निर्देशन में तथा सीओ छाता चन्द्रधर गौड के नेतृत्व में फ्रभारी निरीक्षक उदयवीर मलिक और कोकिलावन चौकी फ्रभारी ओमेन्द्र सिंह ने नहर पुल के पास से दबोच लिया। बदमाशों का एक साथी भागने में सफल रहा। पकड़े गए शातिरों के कब्जे से अवैध हथियार और वाहनों में से चोरी किया सामान भारी मात्रा में पुलिस ने बरामद किया है। तीसरी कामयाबी पुलिस को थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित गोकुल बैराज पर रात्रि में फर्जी एआरटीओ बनकर ट्रक सवारों से अवैध उगाही या यूं कहें कि एक फ्रकार से लूट करने वाले दो फर्जी एआरटीओ को एसएसआई श्याम सिंह ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। इसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार और एक संदिग्ध बाइक भी बरामद की है।
वही थाना कोसीकलां क्षेत्र स्थित गांव कॉमर में विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले एक वांछित आरोपी को फ्रभारी निरीक्षक उदयवीर मलिक ने दबोच लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पांच साल से फरार चल रहा था। आरोपी द्वारा किए गए उत्पीडन से परेशान होकर विवाहिता ने आत्महत्या की थी। इस फ्रकरण का भी पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया।उक्त मामलों की जानकारी फ्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह ने दी। इस मौके पर सीओ सदर राकेश कुमार मौजूद रहे।

Share it
Top