Home » उत्तर प्रदेश » सुगमता से पत्येक व्यक्पि को मिले न्यायः डीएम

सुगमता से पत्येक व्यक्पि को मिले न्यायः डीएम

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:17 Jan 2018 4:21 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

ललितपुर। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के त्रढम में आज माह के तृतीय मंगलवार को तहसील ललितपुर में जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया व उपस्थित परियादियों से पूछताछ भी की। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वपथम उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया तथा पूर्व में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के पकरणों की निस्तारित आख्या एवं लम्बित रहने के कारणों की समीक्षा की। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय तथा विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने तहसील में उपस्थित परियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में पाप्त शिकायती पार्थना पत्रों का स्वयं परीक्षण करें तथा यह भी पयास किया जाए कि शिकायतकर्ता एक ही बार में संतुष्ट हो जाए, उसे बार-बार भटकना न पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अगले सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोई भी ऐसी शिकायत न आये जो आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में पस्तुत हुई है, यदि ऐसा होता है तो मान लिया जायेगा कि सम्बंधित अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में रूचि नहीं ले रहे हैं, जिनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 56 पार्थना पत्र पाप्त हुए।
जिसमें राजस्व विभाग के 17, विद्युत के 16, विकास विभाग के 07, पुलिस विभाग के 07 तथा अन्य विभागों के 09 पार्थनापत्र पाप्त हुए, जिसमें से 03 मौके पर ही निस्तारित कर दिये गये तथा शेश पार्थना पत्रों को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इन पार्थना पत्रों का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाये। निस्तारण में किसी भी पकार की शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सर्म्पूण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को शासनादेश में निर्गत निर्देशों के त्रढम में श्रेणीवार पंजीकरण कराकर परियादियों को रसीद निर्गत कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान एसपी सलमानताज पाटिल, सीएमओ डा.पताप सिंह, एसडीएम सदर महेश पसाद दीक्षित, डीएपओ गोविन्द शरण, डीडीओ देवेन्द पताप, पीडी डीआरडीए बलिराम वर्मा, सीओ सदर हिमान्शु गौरव, डीआईओ पीयूशचन्द राय, तहसीलदार सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share it
Top