Home » उत्तर प्रदेश » लूट की वारदातों से परेशान व्यापारियों ने बजाई एसएसपी कार्यालय पर घंटी

लूट की वारदातों से परेशान व्यापारियों ने बजाई एसएसपी कार्यालय पर घंटी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:17 Jan 2018 4:21 PM GMT
Share Post

मधुसूदन शर्मा

मथुरा। ताबड़तोड़ वारदातों के विरोध में व्यापारियों ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पर फ्रदर्शन किया और घंटा-घड़ियाल बजाकर अपना विरोध रोष पकट किया। व्यपारियों का कहना है कि पुलिस सो रही है और अपराधी व्यापारियों के साथ लूटपाट और हत्या कर रहे हैं। एसएसपी ने व्यापारियों को अश्वस्त करते हुए पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया। बुधवार व्यापारी बोले घंटे-घंटियां बजा फ्रदर्शन कर सोयी पड़ी पुलिस की तंद्रा तोड़ने का फ्रयास किया जा रहा है। जिले में बढ़ती लूट-चोरी की घटनाओं से आहत कारोबारियों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा की मांग की। दो दिन से लगातर व्यापारी आंदोलित हैं। कस्बों के बाजार विरोध में बंद रहे। मथुरा जनपद में एक के बाद एक ताबड़तोड़ हो रहीं आपराधिक वारदातों के विरोध में लोग अब सड़क पर उतर आये हैं। बुधवार को शहर के सैकड़ों की तादाद में कारोबारियों ने इक"d"ा होकर लूटपाट एवं चोरी की बढ़ती घटनाओं से आहत होकर हाथों में घंटे घड़ियाल बजा कर पुलिस की तंद्रा तोड़ने को सड़क पर उतरकर फ्रदर्शन किया। फ्रदर्शन के दौरान शहर के व्यापारियों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर आाढाsश जताया। वरिष्" पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई को बढ़ती लूटपाट व चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप। अपनी सुरक्षा की मांग उ"ायी। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को आश्वसत करते हुए उनकी सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया।
एसएसपी ने कहा कि देश में लोकतांत्रित व्यवस्था है। लोग लोकतांत्रित तरीके से विरोध कर सकते हैं। व्यापारियों के साथ लम्बी वार्ता हुई है। व्यापारियों की सुरक्षा हमारी फ्राथमिकता में है।

Share it
Top